Rechercher dans ce blog

Sunday, November 21, 2021

आनलाइन व्यवसाय का नहीं, दी जाने वाली बड़ी छूट का ओडिशा फुटवेयर एसोसिएशन ने किया विरोध - दैनिक जागरण

छूट के नाम पर ग्राहकों को लूटा जा रहा है। वर्तमान में आनलाइन मार्केटिग के माध्यम से बाजार में जूता चप्पल आदि की ब्रिक्री को लेकर भारी छूट (डिस्काउंट) दिया जाना रहस्यजनक है।

संसू, झारसुगुड़ा : छूट के नाम पर ग्राहकों को लूटा जा रहा है। वर्तमान में आनलाइन मार्केटिग के माध्यम से बाजार में जूता, चप्पल आदि की ब्रिक्री को लेकर भारी छूट (डिस्काउंट) दिया जाना रहस्यजनक है। ओडिशा फुटवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सर्वाधिक ब्रिक्री मूल्य (एमआरपी) में टेंपरिग कर ग्राहकों को प्रभावित करने वाली कंपनी व आनलाइन व्यवसाय करने वाली संस्था का विरोध किया है। शहर के हटरीपाड़ा स्थित होटल मोहिनी रायल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संघ की ओर से इस प्रकार कि ठगी के प्रति लोगों को सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है। एक नवंबर से दो जूता निर्माता कंपनी की सामग्री की बिलिंग बंद कर देने के बाद दोनों कंपनी हाई डिस्काउंट पर कोई उत्पाद आनलाइन मार्केटिग के माध्यम से बाजार में नहीं छोड़ सकते। इसलिए दोनों कंपनियों के विरोध में लगाए गए आरोप (जूता, चप्पल नहीं खरीदने का) संघ ने वापस ले लिया है। अब डिस्ट्रीब्यूटर पूर्व की तरह फिर से दोनों कंपनी से सामग्री खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आनलाइन व्यवसाय का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि आनलाइन व्यवसाय की आड़ में दिए जा रहे हाई डिस्काउंट का विरोध कर रहे हैं। बताया कि संघ की ओर से पूरे राज्य में इस प्रकार की छह बैठक विभिन्न स्थानों पर की जा चुकी है। आने वाले दिनों में डिस्ट्रीब्यूटरों को संगठित कर संघ को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में आनलाइन व्यवसाय से निर्मल डिस्काउंट के साथ बाजार में सामग्री आए, इस संबंध में प्रयास जारी रहेगा। ये बातें संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश तुलस्यान ने कही। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष संजय लोहिया, सचिव अब्दुल मेनन, सह सचिव मो. निजामुद्दीन समेत संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आनलाइन व्यवसाय का नहीं, दी जाने वाली बड़ी छूट का ओडिशा फुटवेयर एसोसिएशन ने किया विरोध - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...