Rechercher dans ce blog

Thursday, November 25, 2021

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का लाभ लेकर चिरेश्वरी ने शुरू किया व्यवसाय - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, खूंटी : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सुदूरवर्ती गांव की महिलाओं और अन्य आमजनों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से हरिया-दारु बेच रही महिलाओं को आजीविका के वैकल्पिक साधनों से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में अपनी ऐसी ही फरियाद ले कर पहुंची चिरेश्वरी देवी को अर्जी दाखिल करने के सात दिनों के अंदर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत सहयोग राशि का लाभ दिया गया। लाभुक चिरेश्वरी देवी खूंटी सदर प्रखंड के अनिगड़ा गांव की रहने वाली हैं। आजीविका के श्रोत की कमी की वजह से मजबूरन दारु निर्माण का काम कर बाजार में बेचा करती थीं। पूंजी के अभाव में किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं कर पा रही थीं। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें त्वरित लाभ मिला। इसके बाद चिरेश्वरी ने खुद का साइकिल मरम्मती की दुकान खोल ली। चिरेश्वरी अपने पति के साथ मिलकर दुकान का संचालन कर रही हैं। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की मदद से उन्होंने मरम्मती करने के आवश्यक औजार खरीदे और सम्मानजनक आजीविका की शुरुआत की। चिरेश्वरी का कहना है कि अभी उन्होंने एक नई शुरुआत की है, दोनों मिल कर मेहनत कर के अपने व्यवसाय को और भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अभी शरुआत के दिनों में कमाई उतनी अच्छी तो नहीं है लेकिन आगे जाकर उनका एक होटल खोलने का सपना है। जिसे इमानदारी के साथ मेहनत कर साकार करेंगे। अब दोबारा हड़िया-दारु नहीं बेचूंगी। उन्होंने शिविर के माध्यम से फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के लाभ देने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का लाभ लेकर चिरेश्वरी ने शुरू किया व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...