ख़बर सुनें
हिसार। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस 1 के प्लॉटधारकों ने बेसमेंट बनाने की अनुमति देने व मंजिल बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में फेस 1 की एसोसिएशन रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिली और उन्हें अपनी मांग के बारे में अवगत करवाया। डॉ. गुप्ता विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुन रहे थे। मंत्री ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर भी विचार कर इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा।
विज्ञापन
व्यापार एंड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस 1 के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दुकानों में बेसमेंट बनाने की स्वीकृति बारे पत्र नगर निगम को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए बेसमेंट व मंजिल बढ़ाने की अनुमति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-3 में प्लॉट धारकों को 15 बेसमेंट अपील विभिन्न पत्रों के तहत दिए गए थे। उसी को आधार मानते हुए फेस-1 में बेसमेंट की स्वीकृति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-1 में 2 पाकेट है। पाकेट-ए व पाकेट-बी में पांच व तीन मंजिला बनाने की अनुमति है। इस मौके पर प्रधान सरदार जयंत आहुजा, सचिव प्रवेश वधवा, कोषाध्यक्ष आलोक कुच्छल, सरपरस्त ब्रह्म नागपाल व अनिल पोपली मौजूद रहे।
लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 6 में करवाने की उठाई मांग
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) जिला हिसार की टीम ने ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को सभी विभागों में कार्यरत लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 2 से बढ़ाकर एफपीएल 6 में 35400 में करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने बताया कि पूर्व में विभिन्न कैटेगरी के कर्मचारियों जैसे एमपीएचडब्ल्यू, फार्मासिस्ट, जीएनएम, वैक्सीनेटर, जेबीटी अध्यापक, लेक्चरर, विभिन्न तकनीकी शाखाओं में कार्यरत जेई के पदों का वेतनमान क्लर्कों के समान या कम हुआ करता था। वहीं लिपिक वर्ग को केवल उपेक्षा ही मिली। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मौके पर हिसार जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण, राज्य खजांची सुनील गुर्जर, मीडिया प्रभारी जसविंद्र, सलाहकार कृष्ण, कुलदीप व प्रदीप मौजूद रहे।
शहर में लोगों की प्राथमिकता के अनुसार करवाएंगे विकास कार्य : डॉ. गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि शहर में लोगों की प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के पृथ्वी सिंह बिश्नोई, अनिल पूनिया, कृष्ण बांधू, जगदीश गोदारा, डॉ सुरेंद्र ने नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर नरेश सिंगल, दीनदयाल, राजेश सिंगल, छबीलदास, प्रवीण केडिया, जयंत आहुजा, विनोद दलाल, प्रवेश मौजूद रहे।
व्यापार एंड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस 1 के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दुकानों में बेसमेंट बनाने की स्वीकृति बारे पत्र नगर निगम को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए बेसमेंट व मंजिल बढ़ाने की अनुमति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-3 में प्लॉट धारकों को 15 बेसमेंट अपील विभिन्न पत्रों के तहत दिए गए थे। उसी को आधार मानते हुए फेस-1 में बेसमेंट की स्वीकृति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-1 में 2 पाकेट है। पाकेट-ए व पाकेट-बी में पांच व तीन मंजिला बनाने की अनुमति है। इस मौके पर प्रधान सरदार जयंत आहुजा, सचिव प्रवेश वधवा, कोषाध्यक्ष आलोक कुच्छल, सरपरस्त ब्रह्म नागपाल व अनिल पोपली मौजूद रहे।
लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 6 में करवाने की उठाई मांग
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) जिला हिसार की टीम ने ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को सभी विभागों में कार्यरत लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 2 से बढ़ाकर एफपीएल 6 में 35400 में करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने बताया कि पूर्व में विभिन्न कैटेगरी के कर्मचारियों जैसे एमपीएचडब्ल्यू, फार्मासिस्ट, जीएनएम, वैक्सीनेटर, जेबीटी अध्यापक, लेक्चरर, विभिन्न तकनीकी शाखाओं में कार्यरत जेई के पदों का वेतनमान क्लर्कों के समान या कम हुआ करता था। वहीं लिपिक वर्ग को केवल उपेक्षा ही मिली। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मौके पर हिसार जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण, राज्य खजांची सुनील गुर्जर, मीडिया प्रभारी जसविंद्र, सलाहकार कृष्ण, कुलदीप व प्रदीप मौजूद रहे।
शहर में लोगों की प्राथमिकता के अनुसार करवाएंगे विकास कार्य : डॉ. गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि शहर में लोगों की प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के पृथ्वी सिंह बिश्नोई, अनिल पूनिया, कृष्ण बांधू, जगदीश गोदारा, डॉ सुरेंद्र ने नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर नरेश सिंगल, दीनदयाल, राजेश सिंगल, छबीलदास, प्रवीण केडिया, जयंत आहुजा, विनोद दलाल, प्रवेश मौजूद रहे।
व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस-1 के प्लॉट धारकों ने की बेसमेंट बनाने व मंजिल बढ़वाने की मांग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment