![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/04012022/04_01_2022-04jmi_6_04012022_486-c-2_22352538_172514.jpg)
संवाद सूत्र चंद्रमंडी (जमुई) प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में प्रथम संस्था द्वारा जिला के छह प्रखंड के दस विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को व्यवसाय के लिए पारिवारिक व्यवसाय सहायता सामग्री का वितरण किया गया। बीडीओ दुर्गा शंकर और प्रथम संस्था के डायरेक्टर किशोर भामरे ने सभी लाभुको के बीच गुमटी सिलाई मशीन व राशन सामग्री आदि का वितरण किया गया।
फोटो- 04 जमुई- 6
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में प्रथम संस्था द्वारा जिला के छह प्रखंड के दस विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को व्यवसाय के लिए पारिवारिक व्यवसाय सहायता सामग्री का वितरण किया गया। बीडीओ दुर्गा शंकर और प्रथम संस्था के डायरेक्टर किशोर भामरे ने सभी लाभुको के बीच गुमटी, सिलाई मशीन व राशन सामग्री आदि का वितरण किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ व डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कुल 10 परिवार को परिवार व्यवसाय सहायता कार्यक्रम के तहत मदद की गई जिसमें छह लोगों को गुमटी व उसका सामान, तीन लोगों को किराना दुकान का सामान एवं एक परिवार को सिलाई मशीन दिया गया। साथ ही परिवार को एक साल तक राशन सामग्री देने के लिए संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहा सिरगावकर द्वारा ऐलान किया गया। मौके पर संस्था के निदेशक ने सभी सहायता प्राप्त लोगों को इसे बढ़ाने व इससे होने वाली आमदनी से अपने बच्चों को शिक्षित करने व बालश्रम से बचाए रखने की जानकारी दी। बीडीओ द्वारा कोरोना से प्रभावित परिवार को सरकार द्वारा दी जा रही राशि के बारे में तथा उनके प्रोसेस के बारे में पीड़ित परिवारों को विशेष जानकारी दिया और कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने, टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक आशीष मोहरले, चकाई, सोनो के प्रखंड समन्वयक सूरज कुमार, झाझा के प्रखंड समन्वयक रविरंजन कुमार, चाईल्ड लाइन से करण कुमार उपस्थित थे।
Edited By: Jagran
दस परिवार को व्यवसाय के लिए दी गई सामग्री - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment