Rechercher dans ce blog

Tuesday, January 18, 2022

मोना देवी ने बेमौसम सब्जियों की खेती से स्थापित किया व्यवसाय, हो रही अच्छी आमदनी - Krishi Jagran Hindi

सब्जियों की खेती

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य गरीबों तक पहुंच बनाना, उन्हें रोजी-रोटी के अवसर उपलब्ध कराना व गरीबी से उबरने तक उनके साथ बने रहना है. इस सिद्धांत पर आधारित है कि गरीबों में अपार क्षमताएं विद्यमान हैं

और वे उद्यमी हैं. यदि उन्हें उचित अवसर तथा सहारा मिल जाए, तो वे गरीबी से उबर सकते हैं. आजीविका मिशन के समूह की महिलाएं कम जमीन में वैज्ञानिक विधि से सब्जी उत्पादन करके, जीविकोपार्जन कर रही हैं.\

इस खबर को पढें -बेल वाली फसलों की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन, किसान शुरू कर दें तैयारी

प्लास्टिक मलचिंग तकनीकी का प्रयोग कर वर्तमान में खीरा एवं तरबूज का उत्पादन प्रारम्भ होने लगा है तथा नगद आमदनी मिलनी शुरू हो गयी है. इस कार्य में पति का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। बेमौसमी सब्जी उत्पादन में पानी कम लगता है तथा कम जमीन पर ज्यादा पैदावार मिलती है. सब्जी का मूल्य अन्य मौसमी सब्जियों की अपेक्षा ज्यादा मिलता है. इस प्रकार बेमौसमी सब्जी की खेती प्रारम्भ करके समूह की दीदी ने एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की है. बेमौसमी सब्जी की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं तथा उनके इस कार्य/प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

बेमौसमी सब्जी के उत्पादन से दीदियों को सालभर रोजगार मिलने के साथ-साथ ताजा व पौष्टिक सब्जियां मिल रही हैं. फलस्वरूप आमदनी में नगद वृद्धि होने के साथ ही कुपोषण जैसी समस्या का भी सफलतापूर्वक सामना करने में ग्रामीण दीदीया सक्षम हो रही हैं. निश्चित ही बेमौसमी सब्जियों की खेती दीदियों के चेहरे पर विजयी मुस्कान देने में सफल रही है.

डॉ. नन्दकिशोर साह
ग्राम पोस्ट-बनकटवा,भाया- धोड़ासहन
जिला-पूर्वी चम्पारण
बिहार-845303
Email ID-  nandkishorsah59@gmail.com
Mob. No.09934797610, 8210409682

Adblock test (Why?)


मोना देवी ने बेमौसम सब्जियों की खेती से स्थापित किया व्यवसाय, हो रही अच्छी आमदनी - Krishi Jagran Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...