![](https://www.jagranimages.com/images/jagran_logo.jpg)
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों का सर्वेक्षण कर उनका डाटाबेस तैयार किया जाए
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों का सर्वेक्षण कर उनका डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने 15 फरवरी तक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
डीएम राहुल कुमार मंगलवार को समाहरणालय सभागार में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने बैठक में इस कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर जीविकाकर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। सर्वेक्षण दल में नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला परियोजना प्रबंधक व प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका शामिल किए गए हैं। जीविका कर्मी एवं अन्य विभाग के कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।
जिले में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वेक्षण कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाना है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य को समय से पूरा करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं। सर्वेक्षण में यह चिन्हित किया जाएगा कि ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े लोग जिन्होंने शराबबंदी के बाद उत्पादन एवं बिक्री का काम छोड़ दिया है, वे वर्तमान में अपनी आजीविका के लिए कौन सा रोजगार कर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि पर्यवेक्षक का दायित्व सर्वेक्षण दल को आवश्यक प्रशिक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए सर्वेक्षण कार्य को ससमय पूर्ण कराना है। उन्होंने डीपीएम जीविका को प्रखंड स्तरों पर वर्चुअल मोड में 50-50 की संख्या में कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सर्वेक्षण दल में तीन-तीन व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीपीएम जीविका, सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Edited By: Jagran
ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों का होगा सर्वेक्षण, तैयार होगा डाटाबेस - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment