![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/03022022/03_02_2022-03kah_28_03022022_415-c-2_22436790_204737.jpg)
संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार) : जिला प्रशासन एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण कार्य हेतु नगर पंचायत सभागार में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।एसडीओ ने बताया कि ताड़ी के पारंपारिक व्यवसाय में जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण कर उनका डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस कार्य के लिए नगर व ग्रामीण इलाकों में सर्वे टीम व पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने इस कार्य को पूरी ईमानदारी व तय समय सीमा पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर रविकांत सिन्हा ने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तय समय सीमा पर सर्वेक्षण कार्य के उपलब्ध प्रपत्र को भरकर जमा करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर जीविका के टीओ मनीष कुमार ने सर्वेक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त लोगों, पर्यवेक्षकों को इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उपलब्ध प्रपत्र को भरने के बारे में भी बताया। कहा कि इस कार्य में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण करना है। इस मौके पर बीपीएम तमन्ना परवीन ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ रंधीर कुमार, सीओ राजेश रंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, नगर प्रबंधक विशाल कुमार, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अमरकांत सहित सर्वेक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, दफादार, चौकीदार मौजूद थे।
----------------------
सर्वेक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण
संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी (कटिहार ): ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोगों का सर्वेक्षण कर उसका डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार लोहिया भवन में जिला प्रशासन एवं जीविका कोढ़ा के तत्वावधान में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर जीविका के दीदीयों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ श्याम कुमार ने की। बीडीओ ने बताया कि कोढ़ा प्रखंड में ताड़ी एवं देसी शराब के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वेक्षण कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाना है। वही बीपीएम प्रीति कुमारी ने कार्यशाला में जीविका दीदीयों को बताया कि सर्वेक्षण कार्य को समय से पूरा करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं। उत्तम्मानन्द भारती ने बताया कि सर्वेक्षण में यह चिह्नित किया जाएगा कि ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े लोग जिन्होंने शराबबंदी के बाद उत्पादन एवं बिक्री का काम छोड़ दिया है। वे वर्तमान में अपनी आजीविका के लिए कौन सा रोजगार कर रहे हैं तथा कुछ लोग अभी भी ताड़ी एवं देसी शराब का धंधा कर रहे हैं। वैसे लोगों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा। वैसे लोगों को जीविका के तहत रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण दे रहे नंदन कुमार ने भी सर्वेक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक सर्वेक्षण दल में तीन-तीन व्यक्ति शामिल होंगे। मौके पर जीविका कर्मी, वीरेंद्र कुमार ,संजय कुमार, अखिलेश कुमार, शंकर यादव सहित जीविका दीदी मौजूद थीं।
Edited By: Jagran
ताड़ी के व्यवसाय में जुड़े लोगों का तैयार किया जाएगा डाटाबेस - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment