![](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2022/02/23/750x506/e-l-l-l_1645598935.png)
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 23 Feb 2022 12:22 PM IST
सार
सीहोर जिले में रहने वाले नितिन महोबिया का जीवन पीएम स्वनिधि योजना से संवर गया, उन्होंने 10 हजार रुपये का लोन लेकर फलों का व्यवसाय किया और अब हर महीने करीब 10 हजार रुपये कमा रहे हैं।ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर के सुदामा नगर में रहने वाले नितिन महोबिया फलों का व्यवसाय कर अपना घर चलाया करते हैं, लेकिन कोरोना काल में उनके सामने जीवन यापन करना मुश्किल हो गया था। लॉकडाउन के दौरान नितिन ने किसी तरह बचत के पैसों से गुजारा किया, लेकिन अनलॉक होने के बाद उनके पास दोबारा फलों का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे नहीं थे।अपना रोजगार शुरू करने के लिए नितिन ने काफी प्रयास किए, जिसके बाद एक दिन उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। पीएम स्वानिधि योजना के तहत नितिन ने नगर पालिका के माध्यम से मिलने वाले 10 हजार रुपये का लोन लेकर फिर से अपना फलों का व्यवसाय शुरू किया और अब वो अपना परिवार अच्छे से चला पा रहे हैं। नितिन ने बिना ब्याज के मिले 10 हजार रुपये के लोन से धंधा शुरू किया और कुछ ही दिनों में अपना लोन चुका दिया, जिसके बाद उन्हें 20 हजार का लोन मिला।
नितिन फलों की दुकान से हर महीने करीब 10 हजार रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनके जनधन खाते में 500 रुपये प्रतिमाह सहायता और नि:शुल्क राशन भी मिला है। नितिन ने बुरे वक्त में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
सीहोर: स्वनिधि योजना ने बदली नितिन की जिंदगी, फलों का व्यवसाय कर कमा रहे हजारों रुपये - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment