Rechercher dans ce blog

Thursday, February 24, 2022

लिक पथ से सुविधा ही नहीं, पर्यटन व व्यवसाय का भी होगा विकास - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Thu, 24 Feb 2022 11:52 PM (IST)Updated Date: Thu, 24 Feb 2022 11:52 PM (IST)

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर-खगड़िया श्रीकृष्ण सेतु से शहर को जोड़ने के लिए लिक पथ की मांग को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोग पूरी तरह गोलबंद हो रहे हैं। इन्होंने कहा कि एप्रोच रोड से लिक पथ आने वाले समय की मांग है। इससे न सिर्फ जिला मुख्यालय में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शहर में व्यवसाय को भी गति मिलेगी। इसके लिए सरकार को शीघ्र पहल करना चाहिए। लिक पथ नहीं रहने से शहर के लोगों को पांच से सात किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी करनी पड़ती है। खगड़िया, बेगूसराय, कोसी, सीमांचल व मिथिलांचल के लोगो को भी लिक पथ से मुंगेर शहर आने की सुविधा सुलभ होगी। दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे शहर को मिले श्रीकृष्ण सेतु से लिक पथ अभियान का समर्थन करते हुए इन लोगों ने पथ निर्माण विभाग व प्रशासन से इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकालने की बात कही है।

कोट

सेतु के एप्रोच पथ से शहर को लिक रोड मिल जाए तो लोगों यात्रा और सुरक्षित हो जाएगी। लोगों के समय की काफी बचत होगी। एप्रोच पथ व पुल को जाम की समस्या से निजात मिलेगा। जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थ्लों तक लोगों को पहुंच पाने में सहुलियत होगी। व्यापार को भी गति मिलेगा। रवींद्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी बिदवारा मुंगेर शहर को सेतु के कनेक्टिविटी मिल जाए तो लोगों को अतिरिक्त पांच किलोमीटर तय कर पुल पर पहुंचने में समय की बचत होगी। रात देर रात भी लोग शहर पहुंचने में सुरक्षित महसूस करेंगे। पर्यटकों के साथ आम लोगों को भी सुविधा होगी। शिक्षा,स्वास्थ्य आदि सेवा और अधिक सुलभ हो सकेगा। अवनी पटेल, समाजसेवी, नारायण कालोनी लिक पथ का निर्माण काला पत्थर के पास हो तो मोहली ,शकरपुर, मय दरियापुर आदि गांवो के करीब 30 हजार लोगों को फायदा होगा। अभी लोगों को सात किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर पुल पर जाना पड़ता है। सीताकुंड, चंडिका स्थान, सहित अन्य जगहों पर यहां से आने जाने में लोगों को सुविधा मिलेगी। सूरज कुमार, पूर्व आर्मी शंकरपुर

-----------------------------------

चंडिका स्थान लिक रोड के लिए उपयुक्त जगह है। यहां से यदि संपर्क पथ दिया जाता है तो कम दूरी तय करके गंगा पार कर लोग मुंगेर शहर आ सकते हैं। शहर से भी लोग आसानी से पुल के रास्ते गंगा पार जा सकते हैं। समय और दूरी की बचत के लिए यह जरूरी है कि यहां पर संपर्क पथ का निर्माण हो। संजय शाह, पूरबसराय

---------------------------------

चंडिका स्थान, लाल दरवाजा व नंदलालपुर के पास लिक रोड जरूरी है। इससे शहर के लोगो को काफी सहूलियत होगी। लाल दरवाजा से कम समय में लोग कमिश्नरी व कोर्ट-कचहरी पहुंच सकते हैं। लोग आसान तरीके से कम समय में पुल से इस पार से उस पार आ जा सकेंगे। छोटे व्यापारी को व्यापार करने में सहूलियत होगी। मु. चांद आलम, दिलावरपुर

--------------------------------------

चैंबर आफ कामर्स ने मंत्री को लिखा पत्र मुंगेर चैंबर आफ कामर्स ने गुरुवार को श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ से लिक रोड की मांग के लिए राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पत्र लिखा है। अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल व सचिव रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दिए पत्र में मंत्री को अवगत कराया कि यदि लाल दरवाजा के पास अस्थाई पहुंच पथ चंडिका स्थान के पहुंच पथ से जोड़ दिया जाए तो मुंगेर-खगड़िया -बरौनी व बेगूसराय के व्यवसायियों का बाजार से सीधा संपर्क हो सकेगा। अप-डाउन में 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। तारापीठ व कामख्या शक्तिपीठ की तरह चंडिका स्थान का भी विकास संभव हो सकेगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लिक पथ से सुविधा ही नहीं, पर्यटन व व्यवसाय का भी होगा विकास - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...