Rechercher dans ce blog

Friday, February 25, 2022

नान ट्रेड के विरोध में सीमेंट व्यवसाय बंद रखेंगे व्यापारी - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 25 Feb 2022 08:44 PM (IST)

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिला सीमेंट एवं लोहा व्यापारी संघ ने नान ट्रेड सीमेंट के विरोध में लंबे समय से मोर्चा खोला हुआ है। पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही है जिसके विरोध में वह फिर से विरोध के लिए एकजुट हुए हैं। नान ट्रेड के विरोध में सीमेंट व्यवसाय बंद रखने का निर्णय सीमेंट व्यापारियों ने लिया है। शनिवार से तीन दिन 26, 27 व 28 फरवरी को अपना व्यापार बंद रखते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे। व्यापारी संघ ने प्रेसवार्ता कर अपनी कई मांगें रखी जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में पिछले एक साल से सीमेंट कंपनियों द्वारा नान ट्रेड सीमेंट ग्राहकों तक आसानी से उपयोग के लिए पहुंच रही है, उस पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लग पाया है। इसके विरोध में सब डीलर एवं विक्रेताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी व्यापारी 26, 27, 28 फरवरी को किसी भी प्रकार का सीमेंट का विक्रय दुकानों से नहीं करेंगे। संघ के सदस्यों ने बताया कि इस नान ट्रेड के विरोध में जो गलत तरीके से आम उपभोक्ता तक सीमेंट पहुंच रही है इसके लिए सभी कंपनियों को 2 से 3 बार पत्र भी दे चुके है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रेड सीमेंट एवं नान ट्रेड सीमेंट की कीमत में वर्तमान समय में 90 रुपये प्रति बोरी से ऊपर का अंतर होने के कारण कई ठेकेदार अपने नाम से सीमेंट बुलाकर आम उपभोक्ताओं को बेच रहे है इससे ट्रेड का व्यापार तो बहुत प्रभावित हो रहा है साथ शासन को भी करोड़ों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है। नान ट्रेड सीमेंट शासकीय कार्यों के लिए दी जाती है लेकिन कंपनियों द्वारा बड़े बिल्डर्स, कोलोनाइर एवं छोटे-छोटे ठेकेदारों को भी नान ट्रेड सीमेंट देना शुरु कर दिया है। ऐसे ठेकेदार 25 से 30 रुपये प्रति बोरी अधिक लेकर ग्राहकों को सीधे सीमेंट पहुंचा रहे है। संघ के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल के कारण हमारा व्यापार काफी कम हो गया है उबरने का समय ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नान ट्रेड के सीमेंट के कारण व्यापार आधा भी नहीं बचा है जबकि नान ट्रेड का व्यापार कई गुना बढ़ गया है। प्रेसवार्जा के दौरान जिला सीमेंट एवं लोहा व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


नान ट्रेड के विरोध में सीमेंट व्यवसाय बंद रखेंगे व्यापारी - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...