![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/26022022/26_02_2022-26ham19-c-2_22501511_195812.jpg)
Author: JagranPublish Date: Sat, 26 Feb 2022 07:57 PM (IST)Updated Date: Sat, 26 Feb 2022 07:57 PM (IST)
संवाद सहयोगी, राठ : ब्रह्मानंद महाविद्यालय की गृह विज्ञान संकाय में पोषण व्यवसाय एवं स्वरोजगार पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इंद्रपाल सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. शीला सिंह ने सभी छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की एवं उनके उत्साह को बढ़ाया। डा.राकेश शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से एक अच्छे इंसान बनने की सीख दी एवं स्वरोजगार अपनाने की बात कही। डा. नरेश कुमार सिंह ने छात्रों को स्वावलंबी होने की शिक्षा दी। पूर्व प्राचार्य डा. सुरेंद्र सिंह जी ने छात्राओं को नैतिक मूल्यों के साथ देश हित में कार्य करने की बात कही। इस मौके पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर हल्के प्रसाद, डा.वरुण कुमार सिंह, डा.केराम, डा.राम सुभग सिंह, डा.शैलेंद्र गंगवार, डा. मोतीलाल, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी मौजूद रहे। संचालन डा.कमलेश राजपूत सह संयोजिका एवं प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन आदि का परीक्षण किया।
Edited By: Jagran
पोषण व्यवसाय एवं स्वरोजगार पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment