![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/09022022/09_02_2022-img_07022022_183550_650_x_540_pixel_22453260.jpg)
Author: Prashant Kumar PandeyPublish Date: Wed, 09 Feb 2022 08:11 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Feb 2022 08:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया : शहर के व्यवसायिक क्षेत्र एवं अन्य इलाकों में व्यवसायियों के घटित घटनाओं को लेकर बुधवार को एक साथ कई संगठन आगे आए। व्यवसायिक संगठनों की बैठक मंगलवार की देर रात गोलपत्थर स्थित बरनवाल धर्मशाला में हुई। जहां शहर में बढ़ते अपराध, चोरीकांड, व्यवसायियों से लूटकांड के खिलाफ आवाज को बुलंद किया गया। गुरुवार से ही आंदोलन की सांकेतिक शुरुआत की जा रही है। आंदोलन प्रथम दिन गुरुवार को अलग-अलग व्यवसायिक संगठन से जुड़े दुकानदार काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराते हुए अपना कारोबार करेंगे।
शांति मार्केट के पास व्यवसायी देंगे मौन धरना
बताया गया कि आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार से टिकारी रोड़ स्थित शांति मार्केट के पास व्यवसायी मौन धरना देंगे। संगठन की ओर से यह जिलाधिकारी को दी गई है। बैठक में बुलियन एसोसिएशन, केदारनाथ मार्केट संघ, हार्डवेयर संघ, पाईप दुकान संघ, संपूर्ण वैश्य समाज बिहार, रौनियार वैश्य समाज, माहुरी समाज, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज मानपुर, जीरादेई धर्मशाला एवं दवा व्यवसायी से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल थे।
आंदोलन की शुरुआत काला बिल्ला से
गया महानगर वर्णवाल सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि आपराधिक घटनाओं के खिलाफ व्यवसायिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एक मंच पर आ गए हैं। घटना के विरोध करने के लिए सड़क पर उतरेंगे। आंदोलन की शुरुआत काला बिल्ला से की गई है। उसके बाद चरण बद्ध् आंदोलन चलेगी। यह आंदोलन जारी रहेगा। तब तक बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं लेती है।
संगठन को करें मजबूत
जिला व्यवसायी संघ की एक बैठक मंगलवार की शाम को जिला संयोजक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। बताया गया कि आपराधिक घटना और चोरीकांड के उदभेदन करने के लिए पहले संगठन को सशक्त बनाना है। अधिक व्यवसायी को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। ताकि चोरीकांड और छिनतई को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।
तीन दिनों से जिला व्यवसायी संघ कर रही सभाएं
जानकारी हो कि पिछले तीन दिनों से जिला व्यवसायी संघ लगातार व्यवसायी से जनसंपर्क अभियान, जागरूकता अभियान और नुक्कड़ सभा कर रही है। संघ की ओर से भी जल्द हीं बड़े आंदोलन की शुरुआत और व्यवसायी की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे। मौके पर भाजपा नेता सह व्यवसायी संघ के पदाधिकारी ऋषि लोहानी आदि मौजूद थे।
Edited By: Prashant Kumar Pandey
गया में बढ़ते अपराध और चोरीकांड के विरोध में कल काला बिल्ला लगा व्यवसाय करेंगे व्यवसायिक संगठन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment