Publish Date: | Thu, 10 Feb 2022 11:00 PM (IST)
खजुराहो(नईदुनिया न्यूज)। कोरोना काल में चौपट हो चुके खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के बारे में सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंडियन एसोसिएशन आफ टूर ओपरेटर्स से चर्चा की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरा, उपाध्यक्ष रवि गोसेन, एडवेंचर टूर ओपरेटर्स आफ इंडिया के सचिव विनायक कौल, क्वालिटी इंडिया टूर्स कंपनी के निदेशक नीतेश द्विवेदी सहित पर्यटन एसोसिएशन के सदस्यों से चर्चा करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने पर जोर देकर कहा कि इस व्यवसाय को पटरी पर लाने के साथ नए रोजगार सृजन करने में आपका सहयोग जरूरी है। सांसद ने सदस्यों को बताया कि उनकी प्राथमिकता खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय बढ़ाने की है, जिसमें सुझाव और सहयोग महत्त्वपूर्ण होगा। इसी के आधार पर आगे पर्यटक सुविधाओं की नीति पर विचार किया जाएगा।
एसडीएम ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश
छतरपुर। एसडीएम विनय द्विवेदी ने नगरीय निकाय नौगांव सीएमओ निरंकार पाठक, हरपालपुर सीएमओ शीतल भलावी, महाराजपुर व गढ़ीमलहरा सीएमओ शिवि उपाध्याय को नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम द्विवेदी ने कहा कि पहले नगर की सड़कों व जरूरी अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की जगह को चिन्हित करें, इसके बाद चूना की लाइन डाले और फिर मुनादी कराने के बाद मुहिम चलाकर अतिक्रमण जमींदोज किए जाएं। उन्होंने कहा सभी सीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई तुरंत शुरू करें। यहां बता दें कि नौगांव नगर में बस स्टेंड के यात्री प्रतीक्षालय, ईशानगर चौराहा, तहसील चौराहा, गल्ला मंडी क्षेत्र, छतरपुर रोड पर दुकानों और मकानों के आगे बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह हरपालपुर कस्बे में छोटी कुटी से नेहरू गेट तक, हरिहर रोड, पुराने डाकखाना रोड, पुरानी गल्ला मंडी और रेलवे गेट पर नारायणगंज में अतिक्रमण ने सारे रास्तों को संकरा कर दिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
सांसद ने दिया खजुराहो पर्यटन व्यवसाय बढ़ाने पर जोर - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment