जोधपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/22/sabji-1_1647954908.jpg)
जोधपुर की पावटा मंडी मे अब फुटकर फल सब्जी व्यापारी अब व्यवसाय नहीं करेंगे। बुधवार से ये व्यवसायी भदवासिया रोडवेज डिपो की खाली भूमि पर शिफ्ट हो जाएंगे व वहीं से अपना व्यापार करेंगे। पावटा मंडी से फुटकर फल सब्जी व्यवसाय बंद करने पर अब वहा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ सकेगा।
फुटकर फल सब्जी खरीदने अब जाना होगा भदवासिया
कृषि मंडी समिति के सचिव डॉक्टर झब्बर सिंह ने बताया कि आम उपभोक्ता अब पावटा फल सब्जी मंडी से फुटकर व्यवसाय करने वालों से फल सब्जी नहीं खरीद पाएंगे। उन्हें अब फुटकर फल सब्जी खरीदने भदवासिया मंडी जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च से पावटा फुटकर मंडी भदवासिया मंडी में संचालित होगी। बुधवार 23 मार्च को फुटकर व्यवसाय वहां शिफ्ट हो जाएंगे व 24 मार्च से अपना फुटकर फल सब्जी व्यवसाय शुरू कर देंगे। उन्होंने कहां की सभी फुटकर फल सब्जी व्यापारी अस्थाई रूप से भदवासिया में आवंटित स्थान पर स्थानांतरित किए जा रहे है।
फुटकर फल सब्जी संघ के साथ बनी सहमति
उन्होंने बताया कि पावटा मंडी फुटकर फल सब्जी संघ के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को वह अपना फुटकर व्यवसाय खाली करके 24 मार्च से भदवासिया मंडी में नवीन फुटकर फल सब्जी कार्य शुरू कर देंगे।
रोडवेज डिपो का कार्य अब पकड़ेगा गति
पावटा मंडी पर निर्माणाधीन रोडवेज डिपो का कार्य त्वरित गति के साथ होगा। पूर्व में फुटकर फल सब्जी विक्रेता मंडी में व्यवसाय कर रहे थे। अब वहां से खाली करके भदवासिया शिफ्ट होने पर इस स्थान पर चल रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का कार्य अब त्वरित गति से उसी स्थान पर हो सकेगा।
फल-सब्जी खरीदने अब जाना होगा भदवासिया: कल से पावटा मंडी में फुटकर फल सब्जी व्यापारी अब नहीं करेंगे व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment