Rechercher dans ce blog

Saturday, March 12, 2022

Rural Business Ideas 2022: गाँव में शुरू करें कम निवेश वाले ये व्यवसाय, जो देंगे लाखों का मुनाफा - Krishi Jagran Hindi

business ideas
कम निवेश में ज्यादा मुनाफा पाने वाले बिजनेस आइडियाज

अगर आप गाँव व शहर में खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं पर कम निवेश की वजह से शुरू नहीं कर पा रहे, तो ये लेख आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है. दरअसल आज हम अपने इस लेख में आपके लिए ऐसे 2 आसान बिजनेस आइडियाज लेकर आये हैं जिसके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई व ज्ञान की जरूरत नहीं है.

इन्हें आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको जरुरत पड़ेगी थोड़ी जानकारी, कम निवेश और शुरुआत में खूब मेहनत की अगर आप ने शुरू में मेहनत कर ली तो आपके बिजनेस को कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. क्योंकि वर्तमान समय में लोग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए –नए आइडियाज लाते रहते हैं जिससे ग्राहक को लुभा सकें. ऐसे में हमारे द्वारा सुझाए गये बिजनेस आपको तरक्की की राह तक पहुँचाने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

आटा चक्की व्यवसाय (Flour Mill Business)

‘आटा चक्की' स्थापित करना एक बुनियादी व्यवसाय है, जो भारत जैसे देश में कभी भी नुकसान में नहीं जा सकता है क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर रोटी, परांठे और यहां तक कि बेकरी आइटम बनाने के लिए हर रसोई में आटा का उपयोग किया जाता है. कुछ भी हो, यह व्यवसाय मंदी के दौरान और भी ज्यादा फलेगा-फूलेगा क्योंकि लोग पैसे बचाने के लिए बाहर का खाना नहीं खाएंगे.

बाजार की मांग और स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आटा मिलों को छोटे से बड़े पैमाने पर (घरेलू आटा चक्की, वाणिज्यिक आटा चक्की, बेकरी/मिनी आटा चक्की, रोलर आटा चक्की) स्थापित किया जा सकता है. आटा मिलें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्थापित की जा सकती हैं.

मसाला निर्माण और वितरण व्यवसाय (Spice manufacturing and distribution business)

मसालों की एक विस्तृत श्रृंखला भारत में पाई जाती है. मसालों के चिकित्सीय व स्वास्थ्य लाभों के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. पारंपरिक भारतीय मसाले जैसे हल्दी, केसर, दालचीनी, और अन्य मसालों का उपयोग पश्चिमी देशों में भी बड़ी संख्या में किया जा रहा है.

यह लेख भी पढ़ें : 100 से 300 रुपए किलो तक बिक रहे हैं गोबर के उपले,  ऐसे घर बैठे शुरू करें इसका बिजनेस

भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा सूचीबद्ध 109 प्रकारों में से 75 का उत्पादन करता है और दुनिया भर में मसाला व्यापार का आधा हिस्सा है.इसलिए मंदी के समय में भी अधिकांश देश अपनी मसालों की मांग को पूरा करने के लिए भारत की ओर रूख कर रहे हैं. अगर आप आप कम लागत वाले व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, तो मसालों का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.  

Adblock test (Why?)


Rural Business Ideas 2022: गाँव में शुरू करें कम निवेश वाले ये व्यवसाय, जो देंगे लाखों का मुनाफा - Krishi Jagran Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...