Rechercher dans ce blog

Saturday, March 12, 2022

साड़ी की तरह कालीन व्यवसाय को मिले रियायती दर पर बिजली - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 12 Mar 2022 06:12 PM (IST)Updated Date: Sat, 12 Mar 2022 06:12 PM (IST)

जागरण संवाददाता, भदोही : कालीन निर्यातकों ने वाराणसी के साड़ी व्यवसाय की तर्ज पर कालीन उद्योग को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। निर्यातकों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले ढाई साल से व्यवसाय प्रभावित है। इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में कालीन उद्योग को संभालने के लिए सरकार को राहत देनी चाहिए। एकमा प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल लखनऊ में आयोजित ऊर्जा प्रबंधन की बैठक में यह मांग उठाई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा प्रबंधन ने प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था। निर्यातकों का कहना है कि लघु उद्योगों के विकास को लेकर सरकार की सकारात्मक मंशा को देखते हुए इसके लिए फिर से प्रयास करने की जरूरत है। ताकि सरकार इस पर विचार कर उद्यमियों को राहत प्रदान करे।

भदोही जनपद में बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब है। रोस्टर के अनुसार 20 घंटे आपूर्ति का प्रविधान है लेकिन 12 से 15 घंटे बिजली मिल रही है। ऐसे में विद्युत आधारित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कटौती होने पर लोग जनरेटर चलाकर काम करने को विवश हैं। इससे उत्पादन खर्च में वृद्धि हो रही है। भदोही को औद्योगिक बिजली उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस संबंध में अक्टूबर 2021 में रिवैम्प डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर स्कीम के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित बैठक में निर्यातकों द्वारा रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने सहित कई मांगें रखी थी। इस पर विचार करने का भरोसा तो दिलाया गया था लेकिन आज तक परिणाम सामने नहीं आ सका।

-------------------

ऊर्जा मंत्री मंत्रालय भेजा गया था प्रस्ताव

भदोही में हैंडलूम कालीन उत्पादन बड़ी संख्या में होने लगा है। ऐसे में वाराणसी के साड़ी (पावरलूम) व्यवसायियों की तरह हैंडलूम उत्पादकों को भी रियायती दर पर बिजली मिलनी चाहिए। ताकि कोरोना काल में प्रभावित उद्योग को पटरी पर लाने में मदद मिले। ऊर्जा प्रबंधन की पहल पर एकमा ने प्रस्ताव तैयार कर ऊर्जा मंत्री सहित विभाग के प्रबंध निदेशक को भेजा था। सरकार के गठन के बाद पुन: रिमाइंडर कराया जाएगा।

-असलम महबूब, मानद सचिव, अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा)

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


साड़ी की तरह कालीन व्यवसाय को मिले रियायती दर पर बिजली - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...