चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी ने 16 अप्रैल को चीन में चिकित्सा विकास सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का विषय था चिकित्सा और स्वास्थ्य की रणनीति में वैज्ञानिक और तकनीकी बल का निर्माण करना। सम्मेलन के दौरान नैदानिक चिकित्सा, स्टेमेटोलॉजी, बुनियादी चिकित्सा और जीव विज्ञान, फार्मेसी, स्वास्थ्य और पर्यावरण, जैव चिकित्सा इंजीनियरिंग और सूचना विज्ञान और चिकित्सा इतिहास आदि के क्षेत्रों में विकास और नवाचार पर चर्चा की गई।
जैसा कि हम जानते हैं कि 21वीं शताब्दी जैव विज्ञान की सदी है। चिकित्सा जीवन विज्ञान का सार है, जो देश की सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक सभ्यता और लोगों की भलाई से संबंधित है। कोविड-19 महामारी से दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इससे हमने न सिर्फ स्वास्थ्य और जीवन के महत्व को समझा, बल्कि चिकित्सा में तकनीकी नवाचार का महत्व भी जाना है।
चीन के विकास की प्रक्रिया में चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्य हमेशा देश की समग्र रणनीति से घनिष्ठ से जुड़ता है और समर्थन की भूमिका निभाता है। स्वास्थ्य मानव विकास बढ़ाने की आवश्यकता है और आर्थिक व सामाजिक विकास का आधार भी है।
नागरिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए चीनी राज्य परिषद ने अक्तूबर 2016 में स्वस्थ चीन 2030 योजना जारी की। यह खुशहाल समाज के निर्माण को समग्र तौर पर आगे बढ़ाने और समाजवादी आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह विश्व स्वास्थ्य शासन और संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास एजेंडा का पालन करने का अहम कदम भी है। चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना में समग्र तौर पर स्वस्थ चीन का निर्माण करने पर चर्चा की गई।
हाल के वर्षों में चीन में स्वास्थ्य व्यवसाय का तेज विकास होने लगा। व्यापक स्वास्थ्य व्यवसाय का जीडीपी में अनुपात लगातार बढ़ रहा है। व्यापक स्वास्थ्य का मतलब जीवन की मूलभूत आवश्यकता पर व्यापक देखभाल की जाती है। न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा। विकसित देशों की तुलना में चीन में व्यापक स्वास्थ्य व्यवसाय का विकास अभी-अभी शुरू हुआ।
आंकड़ों के अनुसार चीन में व्यापक स्वास्थ्य व्यवसाय का पैमाना वर्ष 2017 में 65 खरब युआन से बढ़कर 2020 में 101 खरब युआन तक पहुंचा, जिसकी सालाना वृद्धि दर 15.8 प्रतिशत है। अनुमान है कि वर्ष 2023 तक चीन में व्यापक स्वास्थ्य व्यवसाय का पैमाना 144 खरब युआन से अधिक होगा। इसके विकास की बड़ी निहित शक्ति है।
(ललिता)
चीन में व्यापक स्वास्थ्य व्यवसाय के विकास का नया मौका-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More
No comments:
Post a Comment