मेदिनीनगर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![डाॅ रामेश्वर उरांव। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/16/dr-rameswar-urao_1650085406.jpg)
डाॅ रामेश्वर उरांव।
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि स्थानीय नीति सिर्फ नियोजन के लिए नहीं बनेगी, बल्कि झारखंड में खनन और व्यवसाय के लिए भी स्थानीय नीति बनाई जाएगी। हमारी जमीन पर बाहर का व्यक्ति आकर क्यों खनन करेगा? डॉ. उरांव शुक्रवार को मेदिनीनगर के कांग्रेस भवन में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अलग-अलग समय में सर्वे होने के कारण 1932 का खतियान आधार नहीं हो सकता है।
स्थानीयता के लिए जमीन के साथ कई और आधार हैं। स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री जल्द ही एक कमेटी की घोषणा करेंगे। यह कमेटी राज्य की स्थानीय नीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह रवैया समझ से परे है कि पहले विश्वविद्यालयों में प्राप्तांक के आधार पर नामांकन होता था, लेकिन इस साल से डीयू समेत अन्य विवि में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। ऐसे में छात्रों के अधिक अंक लाने का क्या मतलब रह जाएगा। पंचायत चुनाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव दलीय नहीं होने के कारण वे लोग प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
झारखंड के वित्त मंत्री का बड़ा बयान: केवल नियोजन नहीं, खनन-व्यवसाय के लिए भी बनाई जाएगी स्थानीय नीति - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment