Rechercher dans ce blog

Saturday, April 23, 2022

फुटपाथ को दखल मुक्त किए बिना बेहतर व्यवसाय की कल्पना नहीं - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 23 Apr 2022 11:59 PM (IST)Updated Date: Sat, 23 Apr 2022 11:59 PM (IST)

जागरण अभियान

-फुटपाथ हमारा है -फुटपाथ दखल होने से पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी का व्यवसायिक हित हो रहा प्रभावित

- समय रहते पार्किंग समस्या का भी समाधान करना जरुरी है

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर व्यवसायिक हब के तौर पर विख्यात है। यह पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार होने के साथ ही बिजनेस सेंटर भी है। पूर्वोत्तर के साथ ही नेपाल व भूटान के लोग यहां व्यवसाय करने के लिए आते हैं। सीमावर्ती राज्य असम व बिहार से भी काफी संख्या में लोग यहां आते हैं और अपनी जरुरत के सामान खरीदकर लौट जाते हैं। सिलीगुड़ी की बात करें तो हिलकार्ट रोड, सेवक रोड के बाद ही विधान मार्केट रोड का नाम आता है। डाक्टर विधान चंद्र राय के नाम पर ही विधान रोड का नामकरण हुआ है। विधान मार्केट रोड में हर तरह की दुकान हैं। छोटी से लेकर बड़ी दुकानें ग्राहकों की सभी जरुरतों को पूरी करते हैं। विधान रोड से सीधे तौर पर विधान मार्केट, गौरीशंकर मार्केट, कंबलपट्टी मार्केट, चाटाल बिल्डिंग लगे हएु हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन उन्हें यहां तक आने में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है। जाम के साथ ही पार्किंग की समस्या के अलावा फुटपाथ दखल भी एक बड़ी समस्या होती है। ग्राहकों को जो दिक्कत है वो तो हैं ही दुकानदारों की समस्या उससे भी बड़ी है। करोड़ों रुपए लगाकर दुकानदार पीछे बैठे रहते हैं और उनके आगे फुटपाथ पर कब्जा करके दुकानें लगा दी गई हैं। कहीं - कहीं तो फुटपाथी दुकानदारों का जलवा इस कदर हैं कि मूल दुकान उसमें कहीं खो गए हैं। इतना ही नहीं फुटपाथ से लगे मुखय सड़क के खाली हिस्से पर अधिकारिक रूप से पार्किंग निर्धारित कर दी गई है, जिसका टेंडर नगर निगम की ओर से हर साल होता है। पार्किंग के बाद फुटपाथ पर जो जगह बचती है, छोटी-छोटी दुकानें लग जाती हैं।

इससे ना सिर्फ पैदलगामी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि अधिकृत दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को कहना है कि हम लोग नियम-कानून के तहत दुकान करते हैं। ट्रेड लाइसेंस लेकर हर जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हैं। सरकार को टैक्स देते हैं। बड़ी पूंजी लगाते हैं और इसके बाद देखा जाता है कि दुकान के सामने फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकान लगाकर राहगीरों तथा व्यवसायियों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी जाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा फुटपाथ दखल मुक्त कराने के लिए अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन अभियान चलाने के कुछ दिन बाद ही फिर से उस पर कब्जा हो जाता है।

- सिलीगुड़ी शहर में फुटपाथ नहीं रह गया है यह बोलने से भी चलता है। एक समय इस शहर में फुटपाथ नजर आ जाते थे, लेकिन अब फुटपाथ पर पूरी तरह से अवैध कब्जा हो चुका है। शहर के चारों दिशाओं में यह समस्या देखने को मिल जाएगी। विधान मार्केट रोड की बात करें तो यहा भी समस्या कुछ इसी तरह की है। आलम यह है कि बड़ी दुकानों के सामने फुटपाथ दखल करके लोग अपनी दुकान लगाते चले आ रहे हैं। कुछ जगहों पर दुकानदार ही अपनी दुकानों को आगे तक बढ़ाकर फुटपाथ को कब्जे में कर लिए हैं। समय-समय पर अभियान भी चलते रहते हैं, लेकिन देखा जाता है कि कुछ समय बाद फिर वहीं समस्या दिखनी लगती है। कंचनजंघा स्टेडियम से संलग्न इलाके में राहगीरों के लिए चलने वाले फुटपाथ पर अतिक्रमण को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। फुटपाथ आम लोगों के चलने के लिए बना है। इसे अतिक्रमण का शिकार ना बनाया जाए तो बेहतर होगा।

सुनील सिंघल, पाकेट व्यवसायी - विधान रोड क्षेत्र में दुकानों के आगे सैकड़ों मोटरसाइकिलें लगा दी जाती हैं। ऐसे में ग्राहकों को दूर से घूमकर उनकी दुकान में आने होते हैं। कई बार ग्राहक उन तक चले आते हैं और कई बार तो भटक कर किसी और दुकान में चले जाते हैं। ऐसे में बड़े व्यवसायी को ही नुकसान होता है। साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है। यह पिछले काफी समय से चली आ रही है। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से फुटपाथ दखल मुक्त अभियान इन दिनों लगातार चलते आ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहता है और फिर समय बीतते ही फुटपाथ पर कब्जा हो जाता है। यहा पास में ही विधान मार्केट सब्जी बाजार है। सब्जी करने वाले लोग अक्सर अपने वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा कर देते हैं और बाजार करने चले जाते हैं। पार्किंग नहीं होने से स्वाभाविक है कि वे लोग अपनी मोटरसाइकिल कहां खड़ा करेंगे। यह एक सवाल है। सिलीगुड़ी में पार्किंग की समस्या बिकराल है। इस समस्या का शायद समाधान नहीं है। सिलीगुड़ी नगर निगम में नए बोर्ड का गठन हुआ है। प्रशासन से उम्मीद है कि वह पार्किंग व फुटपाथ दखल समस्या का समाधान करेगा। शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए यह जरुरी है।

संतोष कुमार गुप्ता, कपड़ा व्यवसायी

- हिलकार्ट रोड व सेवक रोड की तुलना में फुटपाथ दखल की समस्या विधान रोड इलाके में कुछ कम है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी दुकानों के आगे बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें लगा दी जाती हैं। व्यवसायियों के लिए एक बड़ी समस्या यह है उनकी दुकानों के सामने ही फुटपाथ सज जाते हैं और वह कुछ नहीं कर सकते। जगह-जगह पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा अपनी रोजी- रोटी के लिए दुकानें लगा दी जाती हैं। उनसे कुछ कहने पर वह सीधा कहते हैं कि यह जमीन सरकार की है। इसलिए कोई भी दुकानदार उनसे उलझना नहीं चाहता है। प्रशासन को ही इस बारे में ध्यान देना होगा कि कैसे करके सिलीगुड़ी में फुटपाथ बचा रहे। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले के बारे में अलग से कुछ सोचा जाए। वहीं पार्किंग जैसी समस्या का समाधान किया जाए। पार्किंग नहीं होने से सड़क के किनारे ही वाहन लगा दिए जाते हैं। इससे मुख्य सड़क से दुकानों में आने के रास्ते बंद हो जाते हैं। फुटपाथ पर हॉकर व सड़क के किनारे वाहन होते हैं। इन दोनों की जुगलबंदी ने समस्या बढ़ा दी है।

श्याम किशोर सिंह, फुटवियर व्यवसायी - फुटपाथ दखल करना सही नहीं है। एक समय सिलीगुड़ी में जगह ही जगह थी, लेकिन अब जाम ही जाम है। पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नहीं है। वे मानते हैं कि इस समस्या का कोई समाधान ही नहीं है। फुटपाथ आम लोगों के चलने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन परिस्थितिया जो न कराए। रोजी- रोटी के लिए लोग फुटपाथ पर अपनी जीविका चलाते हैं। कई बार यह समझ में आता है कि यह जो कर रहे हैं वह गलत है, लेकिन एक नागरिक के तौर पर उन्हें मना भी नहीं किया जा सकता है। सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन का यह दायित्व है कि वह तय करे कि आम नागरिकों को समस्याओं से किस तरह बचाया जा सके। फुटपाथ दखल नहीं किया जाना चाहिए। यह सब के लिए है। एक लाइन में कहा जा सकता है कि फुटपाथ हमारा है।

सुशील कुमार गुप्ता, कपड़ा व्यवासाय

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


फुटपाथ को दखल मुक्त किए बिना बेहतर व्यवसाय की कल्पना नहीं - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...