राजसमंद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/31/orig_30rajsamabandh-pg3-0_1653936409.jpg)
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सिलाई कक्षा में अपने हुनर को निखार कर कई प्रकार के कपड़े बनाना सीख रही हैं। जिला संगठन आयुक्त छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जो 17 मई से 25 जून 2022 तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में बालिकाओं के साथ कई गृहिणियां भी सिलाई सीखकर अपना व्यवसाय इस कला को सीखकर भविष्य में बनाएगी। ये विचार सोमवार को सिलाई कक्षा में बालिकाओं एवं महिलाओं ने शिविर संचालक मंडल के सम्मुख रखे। शिविर संचालन धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद के शिविर में बालिकाओं के साथ महिलाएं भी सिलाई कक्षा में कपड़े के थैले भी बना रही है, इससे प्लास्टिक को बॉय-बॉय कर कपड़े के थैले का उपयोग करेगी। सहायक शिविर संचालक अशाेक वर्मा ने बताया कि सिलाई कक्षा में साहिना परवीन, रीना सालवी, लता कुमावत, विद्या प्रजापत, उषा चौहान, जमना पूर्बिया, आकांक्षा शर्मा, जया लौहार, सपना के साथ कई बालिकाएं एवं गृहिणियों भाग लेकर कई बाल कलाकार अपनी प्रतिभा का निखार करने के साथ ही ग्रीष्मावकाश के समय का सदुपयोग कर रहे है।
अभिरुचि शिविर: सिलाई सीखकर महिलाएं भी कर सकेंगी व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment