Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 31, 2022

काशी विश्वनाथ धाम ने दी ट्रैवल व्यवसाय को संजीवनी, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को मिल रहा रो.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र हैं। वहीं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण के बाद औसतन प्रतिदिन करीब एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने काशी आ रहे है। इससे ट्रैवल व्यवसाय को संजीवनी मिल गई है। स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। लोगों की जीवन स्तर तेजी से बदल रहा है।

डीएवी पीजी कालेज कर रहा शोध

काशी विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण के बाद काशी के लोगों के आर्थिक रूप से कितना लाभ मिल रहा है। इस क्रम मे अर्थशास्त्र विभाग के शोधार्थियों ने सामने उद्यमियों ने खुल कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कोरोना ने उनका व्यवसाय कम नही किया बल्कि शून्य कर दिया था, धाम के निर्माण ने हमे फिर से खड़ा करने में काफी सहायक हो रहा है। हालांकि अभी बीते दो वर्षों की भरपाई करने में काफी समय लग सकता है। सर्वे के दौरान ट्रैवल एजेंट्स ने यह भी बताया कि पहले की तुलना में व्यापार बढ़ रहा है, इसमें दक्षिण भारत के श्रद्धालु ज्यादा है, अभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आने से स्थिति में और ज्यादा सुधार की संभावना है। ट्रैवल उद्योग से जुड़े लोगों ने सर्वे के दौरान अपना दर्द भी साझा किया, उन्हें उम्मीद थी कि कोरोना के कारण उन्हें सरकार की तरफ से कोई पैकेज मिलेगा या उनके अन्य चार्जों में कोई कटौती की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ।

डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. सत्यदेव सिंह ने बताया कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कालेज परिसर में आए थे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद आर्थिक स्तर पर बनारस के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इस पर शोध करने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव पर शोध के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। इसकी जिम्मेदारी अर्थशास्त्र विभाग के पारूल जैन व डा. सौरभ सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को सर्वे में लगाया गया है। हम जल्द से जल्द शोधकार्य पूर्ण कर सम्पूर्ण विवरण मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सौंप दिया जाएगा। अभी असंगठित क्षेत्र के कई वर्गों पर प्रारंभिक अध्ययन अभी शेष है, उसे दूसरे चरण में पूर्ण कर लिया जाएगा शोध टीम में डा. पीके सेन, डा. पारुल जैन, डा. सिद्धार्थ सिंह शामिल रहें।

Edited By: Saurabh Chakravarty

Adblock test (Why?)


काशी विश्वनाथ धाम ने दी ट्रैवल व्यवसाय को संजीवनी, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को मिल रहा रो.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...