Rechercher dans ce blog

Thursday, May 12, 2022

ओंकार पर्वत पर निवास और व्यवसाय चाहिए: आंदोलनकारी - Patrika News

ग्रामीणों की मांग विस्थापन नीति के तहत हमें विस्थापित किया जाए ओमकारेश्वर. सोमवार को नगर परिषद द्वारा हटाए गए अतिक्रमण को लेकर स्थानीय निवासी ने एकत्रित होकर मंगलवार को शंकराचार्य मूर्ति स्थापना वाले स्थान पर धराना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे से ग्रामीण अनिश्चित काल के लिए धरना आंदोलन के लिए बैठ गए । वहीं ग्रामीणों ने सुबह मुख्यमंत्री के नाम ओमकारेश्वर नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में तहसील के बाबू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि ओंकारेश्वर पर्वत परिक्रमा मार्ग एवं कैलाश खो में कई वर्षों से निवास करने वाले लोगों को अतिक्रमण के नाम पर बेदखल किया जा रहा है उच्च न्यायालय सर्वोपरि पर हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं परंतु कहां पर निवास करने वाले गरीब परिवार अपनी जीवन भर विस्थापन नीति के तहत में स्थापित कर हमारे की पूंजी अपने मकान दुकान में लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं हमारा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि हमें संवैधानिक तरीके से विस्थापन नीति से स्थापित कर हमें मुआवजा देकर हमारे व्यवसाय को भी सुरक्षित किया जाए। जिससे हमारे जीवन यापन हो सके हमे शंकराचार्य मूर्ति स्थापना वाले क्षेत्र से हटकर दूसरी जगह दुकानें बनाकर दी जाएं।

Adblock test (Why?)


ओंकार पर्वत पर निवास और व्यवसाय चाहिए: आंदोलनकारी - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...