Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 7, 2022

कोई भी व्यवसाय करने की योजना बना रहे हैं तो इन छह बिंदुओं का जरूर रखें ध्यान, मिलेगी सफलता - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

मुरादाबाद, जेएनएन। Business Idea : किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि हम यह बिजनेस क्यों करना चाहते हैं? किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें उसका एक प्लान बनाना चाहिए। बिजनेस प्लान बनाने से हम बिजनेस में आने वाले संभावित खतरों, बिजनेस को आगे बढ़ाने की संभावनाएं, स्टेकहोल्डर्स के लिए प्रूफ आदि में सहायता होती है। यह बातें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फोर्ब्स काउंसिल कोच जिम्मी जैन ने टीएमयू और रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के आइआइसी की ओर से आयोजित मेंटर-मेंटी कार्यक्रम में कहीं। इसमें डेवलपिंग आनलाइन रिपाजिटरी आफ बिजनेस प्लान-प्रोटोटाइप डेवलप्ड एंड वेफारवर्ड पर अतिथि व्याख्यान हुआ।

इससे पूर्व अतिथि व्याख्यान का शुभारम्भ इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिंल-आइआइसी की अध्यक्ष प्रो. मंजुला जैन ने किया।जिम्मी जैन ने कहा कि किसी भी प्लान के छह मुख्य बिंदु अनिवार्य हैं- आपका विचार क्या है? यह किसके लिए है? उपभोक्ताओं को इसकी क्या जरूरत है? उत्पादों के आपके पास क्या सबूत हैं? आपका अगला स्टेप्स क्या है? रियल विन वर्थ-आरडब्ल्यूडब्ल्यू टेम्पलेट्स हैं।

ये प्वाइंट्स किसी भी बिजनेस प्लान को सफलता प्रदान करते हैं। जिसे भविष्य में बनाए जाने वाले उत्पाद के बारे में सीखने, उस पर अनुभव पाने और उसे समीक्षकों को दिखाकर उसपर प्रतिपुष्टि पाने के उद्देश्य से बनाया जाता है। आभार आइआइसी आरआइटी, रूड़की की कन्वीनर डा अरूणा भट्ट कौल और आइआइसी टीएमयू की कन्वीनर डा. गीतान्शु डाबर ने दिया। कार्यक्रम में फैकल्टीज़ के अलावा 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सफल बिजनेस प्लान के छह बिंदु

- आपका विचार क्या है?

- व्यवसाय किसके लिए है?

- उपभोक्ताओं को इसकी क्या जरूरत है?

- उत्पादों के आपके पास क्या सबूत हैं?

- आपका अगला स्टेप क्या है?

- रियल विन वर्थ-आरडब्ल्यूडब्ल्यू टेम्पलेट्स हैं।

नगर निगम में जन सुनवाई के तहत समय से निस्तारण के निर्देश : मंगलवार को सम्भव जनसुनवाई के तहत चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। नगर आयुक्त संजय चौहान के नेतृत्व में जनसुनवाई के तहत टूटी नाली, पार्क व टैक्स की समस्याएं आईं। चंद्रनगर में कृष्णा कालोनी निवासी गली नंबर तीन के लोगों ने नगर आयुक्त से मिलकर टूटी हुई नालियों की समस्या रखी। जिसे ठीक कराने के निर्देश मुख्य अभियंता डीसी सचान को दिए।

शहादत काजीपुरा निवासी चंद्रा ने अमृत सराेवर योजना के तहत काम शुरू नहीं होने की शिकायत की। इसके लिए पर्यावरण अधिकारी राजीव राठी को नगर आयुक्त ने काम शुरू कराने के निर्देश दिए। दीवान का बाजार निवासी अजय कुमार गुप्ता ने टैक्स अधिक लगाने की शिकायत की। इसकी जांच करने को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से कहा।

चौथी शिकायत वीपी सैनी समेत मानसराेवर के कई लोगों ने पार्क व प्रकाश व्यवस्था को लेकर रखी। इसमें प्रकाश प्रभारी व मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि शासन की योजना सम्भव के तहत जनसुनवाई शुरू की गई है। इसमें शिकायतों का समय से निस्तारण कराया जाएगा।

Edited By: Samanvay Pandey

Adblock test (Why?)


कोई भी व्यवसाय करने की योजना बना रहे हैं तो इन छह बिंदुओं का जरूर रखें ध्यान, मिलेगी सफलता - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...