Author: JagranPublish Date: Sat, 16 Jul 2022 07:10 PM (IST)Updated Date: Sat, 16 Jul 2022 07:10 PM (IST)
पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआइ) के चंडीगढ़ चैप्टर ने विश्व जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस) दिवस के मौके पर पीआर विषय पर एक इंटरनेशनल वेबिनार की मेजबानी की।
जासं, चंडीगढ़ : पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआइ) के चंडीगढ़ चैप्टर ने विश्व जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस) दिवस के मौके पर पीआर विषय पर एक इंटरनेशनल वेबिनार की मेजबानी की। वरिष्ठ पीआर प्रोफेशनल्स में से एक और चार्टर्ड इंस्टीच्यूट आफ पब्लिक रिलेशंस (सीआइपीआर) के पूर्व अध्यक्ष यूके से जुड़े स्टीफन वाडिगटन ने मुख्य वक्ता के रुप में देश और दुनिया भर से जुड़े पीआर और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी पीआर समुदाय को दुनिया भर में जटिल मुद्दों को संभालने और इसके हल निकालने के साथ-साथ अपने प्रोफेशन में भी मापदंड तय करने होंगे।
उन्होंने जलवायु, महामारी और गर्वनेंस जैसे जटिल मुद्दों को संबोधित करने के लिए के पब्लिक रिलेशंस प्रैक्टिस के माध्यम से दुनिया को जागरूक करने के लिए इस वैश्विक पहल में भागीदारी करने के लिए पीआरसीआइ की सराहना की। स्टीफन ने सत्य, विश्वास और पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया जो कि 'वर्ल्ड पीआर डे' का थीम भी है, जिससे की प्रोफेशनल्स और संगठनात्मक स्तरों पर 'ऐथिकल बिहैवियर और आचरण को बढ़ावा मिल सके। पीआरसीआइ के मानद अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक एमबी जयराम ने पीआरसीआइ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये कहा कि उनके संघ के प्रयास कैपेसिटी बिल्डिग, नालेज शेयरिग और रेगुलर ट्रेनिग के साथ युवा प्रोफेशनल्स को जोड़ने में कारगर साबित होगा। पीआरसीआइ के अध्यक्ष डा. टी विनय कुमार ने दुनिया को प्रोफेशनल सर्विस को प्रभावी ढंग से समझने और उपयोग करने के लिये युनिफाइड ग्लोबल एजेंडे के लिए पीआरसीआइ के रोडमैप का समर्थन किया। चंडीगढ़ चैप्टर चेयरमेन विवेक अत्रे ने इस अवसर पर कहा कि संघर्षो के प्रबंधन और संगठनों के लिए प्रतिष्ठा (इमेज) बनाने में पीआर की व्यापक प्रासंगिकता है क्योंकि इसमें दुनिया को बदलने की शक्ति है जैसा कि पीआरसीआइ की टैगलाइन- कम्युनिकेशन फार ए बेटर वर्ल्ड भी स्पष्ट करती है। पूर्व पीआरसीआइ की नार्थ जोन की चैयरपर्सन रेणुका सलवान ने सभी प्रतिनिधियों को स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन समारोह पीआर प्रोफेशनल्स के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।
Edited By: Jagran
पीआर प्रोफेशनल्स ने व्यवसाय को योजनाबद्ध करने के लिए तय किया वैश्विक एजेंडा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment