Rechercher dans ce blog

Thursday, August 25, 2022

Mesh Rashi Facts: ऊर्जा और उत्साह से भरे होते हैं मेष राशि के जातक, इन क्षेत्रों में खूब कमाते हैं नाम - अमर उजाला

Mesh Rashi Lucky Business: ज्योतिष की 12 राशियों में से सबसे पहली राशि मेष होती है। मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है। ज्योतिष की पहली राशि होने की वजह से इस राशि के जातकों को जीवन में भी हमेशा आगे रहना पसंद होता है। मेष राशि के जातक हर परिस्थिति में गर्व से खड़े रहते हैं। यही इनका सबसे बड़ा गुण होता है। इस राशि के जातकों की हड्डियों की संरचना बहुत मजबूत होती है। वहीं कद औसत ऊंचाई का ही होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब तक इस राशि के लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक प्रयास करते रहते हैं। इन्हें हार मानना बिल्कुल पसंद नहीं। ये लोग मुश्किल कार्यों को करने की ठान लेते हैं और लक्ष्य तक पहुंचने की पूरी कोशिश करते हैं। राशि स्वामी मंगल होने की वजह से मेष राशि वाले लोग ऊर्जा और अति उत्साह से भरे रहते हैं। कार्यों को योजनापूर्वक करने की योग्यता रखते हैं। ऐसे में चलिए आज जानते हैं कि मेष राशि के जातकों के लिए कौन सी नौकरी या व्यवसाय सबसे अच्छी मानी जाती है- 
मेष राशि के लिए नौकरी 
ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। मंगल ग्रह साहस और ऊर्जा का कारक होता है। ऐसे में मेष राशि वाले जातकों के लिए इंजीनियरिंग, सैन्य और पुलिस क्षेत्र सबसे अच्छा माना जाता है। 
इसके अलावा वकालत, चिकित्सक, ड्राइविंग, जौहरी और कम्प्यूटर जैसे क्षेत्र भी मेष राशि के लोगों के लिए अच्छा माना जाता है। इन क्षेत्रों में मेष राशि के लोग खूब सफलता प्राप्त करते हैं। 
मेष राशि के लिए नौकरी व्यवसाय 
नौकरी के अलावा मेष राशि जातक बिजनेस में भी खूब नाम कमाते हैं। मेष राशि के जातकों के लिए विद्युत, खनिज, सीमेंट, मेडिकल स्टोर, कोयला, खनिज तेल, वैद्यक, आतिशबाजी, आयुध निर्माण, खेल-कूद, रंग-व्यवसाय, जमीन-जायदाद, पहलवानी, घड़ियां, रेडियो, तम्बाकू, कैमिस्ट आदि में सफलतापूर्वक व्यवसाय चला सकते हैं। 
ज्योतिष के अनुसार, इन व्यवसायों में से कोई भी व्यवसाय करने से मेष राशि वालों को लाभ मिलेंगे और धन, मान-सम्मान में वृद्धि होती है। वहीं बिजनेस पार्टनर की बात करें तो मेष राशि के जातक कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु तथा मीन राशि वाले व्यक्ति के साथ हिस्से में व्यवसाय कर सकते हैं।  

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

Adblock test (Why?)


Mesh Rashi Facts: ऊर्जा और उत्साह से भरे होते हैं मेष राशि के जातक, इन क्षेत्रों में खूब कमाते हैं नाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...