Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 27, 2022

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया: पोद्दार ने कहा- अग्रवाल समाज व्यवसाय ही नहीं समाज सेवा के क्षेत्र में... - Dainik Bhaskar

रामगढ़15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अग्रवाल समाज के तत्वावधान में शहर के गोलारोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इससे पूर्व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बैच लगाकर व समाज की महिलाओं ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद ने समाज के लोगों के बीच महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन महान शासक होने के साथ-साथ अहिंसा के पूजारी व शांति के दूत थे। वे समानता पर आधारित आर्थिक नीति को अपनाने वाले संसार के पहले सम्राट थे। हमसबों को उनके बताये रास्ते पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। संबोधन के क्रम में उन्होंने समाज के लोगों से व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा की क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने को कहा। जिससे सबका साथ व सबका विकास हो सके। समारोह को विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर परसुरामपुरिया ,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नानूराम गोयल, मंत्री शंकर लाल अग्रवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए समाज के लोगों से महाराज अग्रसेन के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। समारोह में मंच संचालन समाजसेवी सह व्यवसायी कमल बगड़िया ने किया।

महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में 18 सितंबर से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चित्रांकन, फैंसी ड्रेस, माथा पच्ची, बेबी हेल्दी शो, सखी सहेली, फोटो पहचाने, डांस, अंताक्षरी सहित कई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले 71 प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के आयोजन के बाद समाजिक गोठ में समाज के सभी लोग शामिल हुए। मौके पर डॉ ए के बरेलिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार पंकज, राजकुमार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विकास साह, अनिल सुरेका, पंकज बरेलिया, संदीप अग्रवाल मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया: पोद्दार ने कहा- अग्रवाल समाज व्यवसाय ही नहीं समाज सेवा के क्षेत्र में... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...