देशभर के किसानों के लिए पशुपालन आमदनी का सबसे बढ़िया स्रोत साबित हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार इस व्यवसाय को अपनाने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. बिहार सरकार भी समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसानों को पशुपालन के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है.
डेयरी यूनिट खोलने पर बंपर सब्सिडी
समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसानों, महिलाओं औ बेरोजगारों को 2 से 4 पशुओं के लिए डेयरी यूनिट खोलने पर आर्थिक मदद दिया जा रहा है. योजना के तहत SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को सरकार से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल रही है.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का आवेदन करने के लिए बिहार का निवासी होना चाहिए. साथ ही 18 साल कम उम्र के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी है तो भी आप इस योजना के पात्र नहीं हैं. साथ ही परिवार में कोई आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए.
यहां जाकर करें आवेदन
इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए https://ift.tt/MW7jodt पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी जिले पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
केंद्र सरकार भी डेयरी व्यवसाय पर देती है सब्सिडी
केंद्र सरकार भी डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देती है, इस योजना के तहत नाबार्ड डेयरी फार्म खोलने को इच्छुक किसानों को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देता है. वहीं, एसटी / एससी किसानों को इसी काम के लिए 33.33 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. नाबार्ड की इस योजना के किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां आवेदन कर सकती हैं.
डेयरी व्यवसाय पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस राज्य के किसान लें सरकारी योजना का लाभ - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment