![](https://www.amritvichar.com/media2/c600x315/2022-11/%E0%A4%A0%E0%A4%97%E0%A5%806.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। शराब के व्यवसाय में रुपये लगाने का झांसा देकर एक छात्र से 5 लाख 24 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के पैसा वापस मांगने पर आरोपी ने 1 लाख 53 हजार रुपये वापस कर दिया।
बाकी पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि देवरिया के पिपरपाती निवासी मनीष कुमार यादव ने पुलिस को दी शिकयात में बताया कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी में बीकॉम का छात्र है। औरेया निवासी आदित्य सिंह चौहान भी उसके साथ पढ़ाई करता है।
उसने शराब के व्यवसाय में फायदा होने का झांसा देकर 5.24 लाख रुपये ले लिया। रुपये देने के बाद काफी समय बीतने पर भी कोई फायदा न मिला तो उसने रुपये लौटाने के लिए कहा। बावजूद रुपये न देने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
लखनऊ : व्यवसाय में मुनाफा दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी - Amrit Vichar
Read More
No comments:
Post a Comment