Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 29, 2022

हिसार: कृषि व्यवसाय में बेरोजगार युवकों के लिए अपार संभावनाएं: प्रो. बीआर कम्बोज - Hindusthan Samachar

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज का स्वागत करते अधिकारीगण

हकृवि में व्यवसाय प्रबंधन विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला आरम्भ

हिसार, 29 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि कृषि व्यवसाय में अपार संभावनाएं है। बेरोजगार युवक इससे जुडक़र ना केवल अन्य व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर सकते है बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर कर सकते हैं। वे मंगलवार को व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला का विषय ‘एग्रीप्रेन्योरशिप ट्रांसफॉर्ममिंग एन आइडिया इनटु ए न्यू बिजनेस, ए स्टेप टुवार्ड आत्मनिर्भर भारत’ है। उन्होंने कहा कि एग्रीबिजनेस हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि उत्पाद की वैल्यु एडिशन ब्रांडिंग, पैकेजिंग करके उपभोक्ता तक कम समय में पहुंचाना बहुत जरूरी है। इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा अपितु ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित रहते हुए आधुनिक शिक्षा प्राप्त करके सामाजिक विशेषकर ग्रामीण विकास में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए अपने गुणों में निरंतर निखार लाना चाहिए। कार्यशाला के विशेषज्ञ डॉ. विवेक कपूर ने कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Adblock test (Why?)


हिसार: कृषि व्यवसाय में बेरोजगार युवकों के लिए अपार संभावनाएं: प्रो. बीआर कम्बोज - Hindusthan Samachar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...