भरतपुरPublished: Dec 09, 2022 09:41:44 am
- चहचहाहट के बीच होटल व्यवसायियों ने की तैयारी
- प्रतिदिन 200 पहुंच रहे हैं घना में पर्यटक
![खुशियां का कलरव, व्यवसाय की उम्मीद ने फैलाए पंख](https://new-img.patrika.com/cdn-cgi/image/width=400,fit=cover,gravity=auto,format=webp,quality=100/https://new-img.patrika.com/upload/2022/12/09/dsadasdas.jpg)
खुशियां का कलरव, व्यवसाय की उम्मीद ने फैलाए पंख
भरतपुर . पक्षियों की नगरी से पानी का सूखा इस बार मिटा है। ऐसे में पिछले करीब एक दशक से सूखा झेल रहे पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगने की उम्मीद जगी है। खास तौर से होटल व्यवसाय एवं रिक्शा चालकों के रोजगार में खुशियों की चहचहाहट है। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में पक्षियों के पंख फैलाने के साथ ही सैलानियों के कदम भी घना की ओर बढ़े हैं। पर्यटन सीजन का आगाज होने के साथ अब होटल व्यवसाय में भी खुशियों ने दस्तक दे दी है।
खुशियां का कलरव, व्यवसाय की उम्मीद ने फैलाए पंख - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment