![](https://gumlet.assettype.com/rajexpress%2F2022-12%2Fbc99c3f6-9754-43fb-806f-0393724b0ed2%2F1.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true&enlarge=true)
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास में चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष तरूण बिजौर एवं सदस्यगण, श्री खिलावान बघेल, श्रीमती सरोजनी रात्रे, और श्री तुलसी दौड़िया को नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री बघेल ने कहा कि मुझे आशा है कि बोर्ड के अध्यक्ष सारे सदस्य को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूर्ण समर्पण भाव करते हुए प्रदेश की प्रगति में भागीदारी निभाएगें। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष श्री के.पी खान्डे और उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर भी उपस्थित थे।
हमारी सरकार ने परंपरागत व्यवसाय को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया : भूपेश बघेल - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More
No comments:
Post a Comment