Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 28, 2023

Horoscope 28 February 2023 : व्यवसाय में निवेश आज भूल से भी ना करें हानि ही होगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज आप बीते कल की तुलना में कुछ संतोषि रहेंगे लेकिन महिला वर्ग इसके विपरीत अन्य लोगो से स्वयं एवं परिवार की तुलना करने पर कुछ समय के लिये उदास रहेंगी। दिन के पूर्वार्ध से मध्यान तक घरेलू कार्यो की व्यस्तता के चलते अन्य कार्यो में फेरबदल करनी (Horoscope 28 February 2023) पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज विलंब होगा लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। व्यवसाय में दोपहर के बाद अकस्मात उछाल आने से कई दिनों से अटकी मनोकामना की पूर्ति कर सकेंगे लेकिन दैनिक खर्चो के अतिरिक्त खर्च आने से बचत संभव नही होगी। घर मे पति पत्नी के बीच भी आर्थिक विषय एवं मन मर्जी कलह का कारण बनेंगे। संध्या बाद का समय पिछले कई दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा सुख में वृद्धि (Horoscope 28 February 2023) होगी। वाहन अथवा अन्य उपकरणों से दुर्घटना के योग है सावधान रहें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपके व्यक्तित्त्व में निखार रहेगा लेकिन स्वभाव का जिद्दीपन अन्यलोगों विशेषकर परिजनों के लिये भारी पड़ेगा। जाने अनजाने में कोई अनैतिक कर्म करेंगे जिसे बाद में परिजनों को भुगतना पड़ेगा जिससे घर का शांत माहौल भी खराब होगा। कार्य व्यवसाय से लाभ की सम्भवना कम ही (Horoscope 28 February 2023) है आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य के पक्ष में जा सकता है सतर्क रहें धन लाभ असमय और अकस्मात होने की सम्भवना है लापरवाही करी तो हाथ नही लगेगा। व्यवसाय में निवेश आज भूल से भी ना करें हानि ही होगी। घर मे कुछ समय को छोड़ उत्सव का वातावरण रहेगा। काम वासना अधिक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कोई गलत काम सभी प्रकार से नुकसानदेह होगा। यात्रा अतिआवश्यक होने पर ही करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन परिजनों का व्यवहार आपके स्वभाव पर निर्भर रहेगा इसलिये सनकी मिजाज त्याग मिलनसार बने अन्यथा आज सुख चैन से नही बैठ पाएंगे। आज कार्य क्षेत्र के साथ घरेलू कार्य भी सर पर आने से असमंजस में रहेंगे रूखा व्यवहार रहने पर सहयोग की आशा भी ना रखे। घर मे पति पत्नी का स्वभाव पल पल में बदलने से कलह जैसी स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र से आशा तो काफी रहेगी लेकिन पुर्व में कई गलतियों के कारण आज पश्चाताप होगा धन की आमद कम होने पर खर्च की पूर्ति भी नही कर पाएंगे। दोपहर बाद का समय अत्यंत खर्चीला रहेगा घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में टालमटोल ना करें अन्यथा झगड़ा हो सकता। माता को छोड़ अन्य किसी से विचार मेल नही खाएंगे। स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन आपको बैठे बिठाये आकस्मिक लाभ की प्राप्ति होगी चाहे किसी भी रूप में हो। दिन का पहला भाग धीमी दिनचार्य के कारण खराब होगा लेकिन इसके बाद का अधिकांश समय अपने मन की ही करेंगे जिससे कही ना कही परेशानी भी होगी। आज भूमि भवन के रखरखाव अथवा अन्य प्रकार से अचल संपत्ति के उर खर्च करना पड़ेगा। घर का वातावरण धार्मिक रहेगा मित्र रिश्तेदारों के आगमन से उत्साह बढेगा। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा समय नही दे पाएंगे फिर भी थोड़े समय मे ही खर्च निकाल लेंगे। महत्तवपूर्ण कार्यो को आगे के लिये ना टाले अन्यथा पूर्ण होने में संदेह रहेगा। संध्या के समय उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा लेकिन किसी न किसी से कलह भी हो सकती है वाणी का प्रयोग संतुलित करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज के दिन आप कोई नापसंद कार्य करने पर गुस्से में रहेंगे लेकिन कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण भी मिलते रहेंगे। दिन का पूर्वार्ध धीमी गति से कार्य करने पर व्यर्थ जाएगा इसके बाद कई दिनों से लटके कार्यो को पूर्ण करने में परेशानी आएगी फिर भी पारिवारिक सदस्य का सहयोग मिलने से धीरे धीरे पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय से आज आशा के समय लाभ नही होगा जिस समय आराम अथवा अन्य कार्यो में व्यस्त होंगे तभी अकस्मात काम मिलने से दुविधा होगी लेकिन जोड़तोड़ कर इससे कुछ लाभ ही कमाएंगे। पिता को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे प्रसन्न ही रहेंगे। घरेलू खर्च में आज वृद्धि होने से बजट प्रभावित होगा। मित्र परिचितों से उपहार स्नेह का आदान-प्रदान होगा। सेहत आज ठीक रहेगी वर्जित कार्यो से बचे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज का दिन आपके लिये आरामदायक रहेगा लेकिन आज बेतुकी बयानबाजी से बचना होगा अन्यथा बैठे बिठाये अपमानित हो सकते है। दिन का आरंभ में सुस्ती रहेगी लेकिन घर मे आवश्यक कार्य होने के कारण बेमन से काम करना पड़ेगा। मनोरंजन को छोड़ अन्य किसी भी कार्य के लिये तैयार नही होंगे कार्य करते वक्त किसी के टोकने अथवा इच्छा पूर्ति में बाधा पहुचाने पर एक दम से उग्र हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय में रुचि कम रहेगी फलस्वरूप सीमित आय से संतोष करना पड़ेगा। नौकरी पेशाओ को आज किसी न किसी की सुननी पड़ेगी। भाई बंधुओ को प्रसन्न देख मन मे ईर्ष्या बनेगी। सेहत सामान्य रहेगी जोखिम से बचें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन कुछ कार्यो को छोड़ व्यर्थ की भागदौड़ में बीतेगा घरेलू कार्यो को लेकर किसी से बहस होकर दिन का आरंभ होगा मध्यान तक इसका प्रभाव मस्तिष्क पर रहेगा इसके बाद ही स्थिति सामान्य हो पायेगी। आज आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी लेकिन दुष्ट प्रकृति के लोगो की संगत से बचे अन्यथा स्वयं के साथ परिजनों का भी अपमान करवाएंगे। महिलाए को आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक कार्य करना पड़ेगा आवश्यकता के समय सहयोग ना मिलने पर मन मे झुंझलाहट आएगी जिससे घर मे थोड़ी देर के लिये अशांति होगी। दोपहर से लेकर संध्या बाद तक का समय मनोरंजन में बीतेगा खर्च भी आज आवश्यकता से अधिक करेंगे बाद में ग्लानि होगी। सेहत संध्या बाद अस्थिर बनेगी। धन लाभ अल्प होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज आप किसी भी कार्य को लेकर गंभीर नही रहेंगे दिन के आरंभ से ही आलस्य और सुस्ती बनी रहेगी मध्यान बाद किसी आवश्यक कार्य को लेकर पिता अथवा घर के अन्य सदस्य से कहासुनी हो सकती है। मध्यान बाद का अधिकांश समय इधर उधर की करने में खराब करेंगे। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा उम्मीद ना रखे मध्यान तक आलस्य की भेंट चाहेगा इसके बाद जल्दबाजी में कार्य करेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन मिल ही जायेगा। संध्या के समय सेहत में दोबारा से नरमी बनेगी लेकिन अनदेखी करेंगे धार्मिक भावो में वृद्धि होगी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे। रात्रि का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा खर्च आज अनियंत्रित रहेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज परिस्थिति में थोड़ा सुधार अनुभव करेंगे लेकिन कामना पूर्ति में आज भी कोई न कोई अड़चन बनी रहेगी। मध्यान से पहले कोई भी महत्तवपूर्ण निर्णय ना ले अन्यथा अधूरा रह सकता है मध्यान बाद मन पर चंचलता हावी रहेगी इसलिये बिना किसी अनुभवी की सलाह धन अथवा पैतृक सम्बंधित कोई कार्य ना करे। व्यावसायिक अथवा सामाजिक क्षेत्र पर लोग आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे इनको अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा अन्यथा मन मे नकारात्मकता जन्म लेने से आगे के लिये हानिकारक रहेगा। संध्या से पहले का समय राहत भरा रहेगा घर का वातावरण आंनदित रहेगा घर मे पूजा पाठ के आयोजन होंगे। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा फिर भी ठंडी वस्तु के सेवन से परहेज करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे या करने का विचार करेंगे उसमे कोई ना कोई बिना मांगे अपनी राय देगा जिससे कुछ समय के लिये दुविधा में पड़ेंगे। मध्यान तक आलस्य के कारण कार्यो की गति धीमी रहेगी इसके बाद भी कार्य व्यवसाय में रुचि होने पर भी किसी न किसी के कारण ठीक से ध्यान नही दे पाएंगे धन की आमद आज कार्य समय से करने पर भी विलंब से अथवा आगे के लिये टलेगी ऊपर से खर्च बढ़ने से आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा। घर मे वातावरण पल पल में बदलेगा सहयोग की कमी के चलते अव्यवस्था बढ़ेगी। पिता अथवा किसी वृद्ध के स्वास्थ्य के ऊपर खर्च भी करना पड़ेगा लेकिन भविष्य के लिये उत्तम मार्गदर्शन भी मिलेगा। लम्बी यात्रा की योजना आज मन मे ही रहने की संभावना है फिर भी छोटी मोटी पर्यटन अथवा धार्मिक यात्रा अवश्य होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज के दिन भी आप अपने ही स्वभाव के कारण घर मे अशांति का कारण बनेंगे। घर मे स्त्री वर्ग से सावधान रहें आपकी छोटी-छोटी बातों को भी बक्सने वाली नही। मध्यान तक का समय व्यर्थ बोलने की आदत के चलते अशांत होगा बाद में इसका पछतावा भी होगा। दोपहर के बाद से स्थिति सामान्य होने लगेगी कार्य व्यवसाय में भी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ लाभ के सौदे अपने हक में करेंगे इसके लिये काफी माथा पच्ची भी करनी पड़ेगी। घर के सदस्यों को मनाने के लिये अधिक खर्च करना पड़ेगा यही प्रायश्चित करने का मौका भी रहेगा हाथ से जाने ना दे। संध्या बाद सभी प्रकार से सुखों की प्राप्ती होने पर मन आनंद से भरा रहेगा लेकिन स्वयं अथवा परिजन की सेहत में अकस्मात खराबी आने पर रंग में भंग की स्थिति बनेगी। आज खर्च करने में मितव्ययता बरते अन्यथा बाद में आर्थिक उलझने हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज के दिन आपका व्यवहार ढुलमुल रहेगा मध्यान तक आप प्रत्येक कार्य मे आलस्य दिखाएंगे लेकिन बेमन से घरेलू कार्य करने ही पड़ेंगे। घर एव बाहर साहस का परिचय केवल बातो में ही देंगे लेकिन आवश्यकता के समय टालमटोल करेंगे। आज अधिक परिश्रम वाले कार्यो से बचने का प्रयास करेंगे फिर भी दोपहर तक किसी न किसी कारण से मेहनत करनी ही पड़ेगी। दोपहर बाद सेहत में नरमी आने लगेगी इसलिये आवश्यक कार्य पहले ही कर लें। कार्य व्यवसाय से परिश्रम के बाद ही लाभ की प्राप्ती होगी वह भी आज की जरूरत से कम ही। घर मे पति-पत्नी से वादाखिलाफी अथवा अन्य कारणों से कलह हो सकती है। संध्या बाद सेहत ठीक ना होने पर भी मनोरंजन के अवसर हाथ से नही जाने देंगे रात्रि के समय शारिरीक शिथिलता अधिक बनेगी सतर्क रहें।

Adblock test (Why?)


Horoscope 28 February 2023 : व्यवसाय में निवेश आज भूल से भी ना करें हानि ही होगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

महिला ने खेती के साथ शुरु किया अचार और चटनी का व्यवसाय, होती है लाखों की कमाई - Krishi Jagran Hindi

  1. Home

पंजाब की एक महिला किसान ने चटनी और अचार का व्यवसाय शुरु कर लोगों को एक मिसाल पेश की है. उनके इस काम के लिए उन्हे लुधियाना युनिवर्सिटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.

अचार और चटनी का व्यवसाय कर कमाएं लाखों
अचार और चटनी का व्यवसाय कर कमाएं लाखों

Successful Kisan: हमारे देश में खेती को पुरुषों का काम माना जाता है. इस रिवाज को संगरूर की एक महिला किसान राजिंदर कौर ने तोड़ कर रख दिया है. राजिंदर ने शादी के बाद अपने पति के साथ खेत में काम करना शुरू किया और वह आज एक सफल किसान बन लोगों के लिए एक उदाहरण साबित हुई हैं. खेती के अलावा वह अचार, चटनी और मसाले बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. इसके अलावा 2018 में उन्हें पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना का स्टेट अवार्ड भी मिल चुका है.

राजिंदर कौर की उम्र 40 वर्ष है. उनके पति के पास ढाई एकड़ जमीन थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपने पति के साथ मिलकर खेतों में काम करती थी. वह समय-समय पर किसान मेले जाकर वहां से खेती के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल करते थे.

अचार और चटनी का बिजनेस

रजिंदर ने सबसे पहले सब्जियों की खेती शुरु की, लेकिन बारिश के चलते सारी फसल बर्बाद हो गई. ढाई एकड़ में वह कुछ और फसल लगाना चाहती थीं. हालांकि, कम जमीन होने के चलते उन्हें सिर्फ खेती से घर का गुजारा करना पड़ता था. ऐसे में अचार, चटनी और मसाले का व्यवसाय शुरू कर उसे बाजार में बेचना शुरु किया. इस काम को उन्होंने 2016 में शुरू किया. इस काम को लेकर पंजाब खेती-बाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से राजिंदर कौर को स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया. राजिंदर कौर बताती हैं  कि मुझे स्टेट अवार्ड के लिए चुने जाने की खुशी एक शादी के माहौल जैसी  महसूस हो रही थी.

ये भी पढ़ेंः मिर्च की खेती कर कमाएं 10 लाख रुपए तक का मुनाफा

रजिंदर के पति नेहिल सिंह बताते हैं कि उनके पास ढाई एकड़ जमीन है. शादी के बाद से ही उनकी पत्नी उनके साथ खेतों में काम करने लगीं. ऐसे हमसफर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. जब मेरी शादी हुई थी, उस वक्त मेरे माता-पिता की मृत्यु हो चुकी थी. मेरी पत्नी ने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और एक बहुत ही अच्छे व्सवसाय की शुरुआत की. मुझे अपनी पत्नी पर बहुत ही गर्व है

English Summary: Woman started business of pickles and chutney with farming Published on: 28 February 2023, 02:01 PM IST

Adblock test (Why?)


महिला ने खेती के साथ शुरु किया अचार और चटनी का व्यवसाय, होती है लाखों की कमाई - Krishi Jagran Hindi
Read More

Thursday, February 23, 2023

आज 24 फरवरी 2023 का मीन राशिफल (Pisces Horoscope): पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलेगी, अतिथि आगमन बना रहेगा - Aaj Tak

मीन- श्रेष्ठता सिद्ध करने के अवसर मिलेंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा. अपनों के संग स्मरणीय पल बांटेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. सरलता अनुकूलता बनी रहेगी. सुखकर वातावरण का लाभ उठाएंगे. व्यक्तित्व संवार पर बना रहेगा. मेलजोल व संपर्क का दायरा बड़ा होगा. भेंटवार्ता में सहज रहेंगे. संस्कार परंपराओं को बल मिलेगा. परंपरागत कार्यों को बढ़ावा देंगे. कुल कुटुम्ब पर फोकस बढ़ाएंगे. मूल्यवान भेंट मिल सकती है. रिश्ते बेहतर होंगे. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी.

धन लाभ- आर्थिक मामलों में आदर्शों का पालन करेंगे. प्रभाव बढ़त पर रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलेगी. लाभ प्रतिशत ऊंचा रहेगा. महत्वपूर्ण परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक कार्यों में रुचि दिखाएंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. विस्तार के मामले गति लेंगे. कामकाजी यात्रा की संभावना है. धनधान्य में वृद्धि होगी. आकर्षण व भव्यता बनाए रखेंगे.

प्रेम मैत्री- व्यक्तिगत कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. प्रियजनों से मन की बात कहेंगे. सभी का सम्मान रखेंगे. संबंधियों से करीबी बढ़ेगी. भव्य आयोजन से जुड़ेंगे. अतिथि आगमन बना रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखेंगे. स्वजनों से नजदीकी रहेगीं. घर परिवार में सुख सौख्य संचार रहेगा. स्मरणीय समय बिताएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- शुभ कार्यों को गति मिलेगी. वचन वादा पूरा करेंगे. साज संवार पर फोकस रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी. मनोबल से काम लेंगे. जिम्मेदारी बढ़ेगी.

शुभ अंक : 2 3 और 6  

शुभ रंग : सफेद चंदन

आज का उपाय : आदिशक्ति देवी मां दुर्गाजी की साधना उपासना करें. कुल संस्कार बढ़ाएं. संरक्षण का भाव रखें.

Adblock test (Why?)


आज 24 फरवरी 2023 का मीन राशिफल (Pisces Horoscope): पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलेगी, अतिथि आगमन बना रहेगा - Aaj Tak
Read More

Capricorn Horoscope Today 24 February 2023: मकर राशि वालों को व्यवसाय में होगा मनचाहा लाभ, जानें राशिफल - ABP न्यूज़

समस्तीपुर में व्यवसाय के लिए बैंक लूटने पहुंचा 8वीं का छात्र, गार्ड और बैंक स्टाफ ने दबोचा - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

पूछताछ के दौरान किशोर ने जो बातें कही हैं वह चौंकाने वाली हैं. उसने पुलिस को बताया कि पिता आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इसलिए उसने (आरोपी किशोर) अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया. व्यवसाय के लिए बैंक लूटकर रुपये इकट्ठा करने का मन में प्लान बनाया. इसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे साइकिल से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंच गया. वहां साइकिल खड़ी करके वह फुटपाथी दुकान पर पहुंचा. एक दुकान से चाकू चोरी कर चुपके से एक ट्रेन में बैठ गया. सुबह में ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर रुकी, तो वह उतर कर बाजार में आ गया. सुबह के पांच बजे सड़क पर टहल रहे एक वृद्ध से पास के बैंक की जानकारी ली. फिर दस बजे तक बैंक खुलने के इंतजार में उसके आसपास मंडराता रहा. बैंक खुलने के बाद वह उसमें घुस गया, लेकिन वहां पकड़ा गया.

Adblock test (Why?)


समस्तीपुर में व्यवसाय के लिए बैंक लूटने पहुंचा 8वीं का छात्र, गार्ड और बैंक स्टाफ ने दबोचा - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Monday, February 20, 2023

जोना रोट्टे, हैदराबाद की गलियों में एक संपन्न व्यवसाय - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


जोना रोट्टे, हैदराबाद की गलियों में एक संपन्न व्यवसाय - Janta Se Rishta
Read More

गिरिडीह : ढ़िबरा व्यवसाय को वैध करने की मांग को लेकर बीजेपी का धरना 21 ... - Lagatar Hindi

Giridih : ढ़िबरा व्यवसाय को वैध करने की मांग को लेकर बीजेपी आगामी 21 फरवरी से जिला समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी करेंगे. धरना की तैयारी पूरी कर ली गई है. धरना में ढ़िबरा व्यवसाय से जुड़े मजदूर, कारोबारी और हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बीजेपी नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ढ़िबरा चुनने से जुड़े मजदूरों और कारोबारियो को परेशान किया जा रहा है. कई मजदूर अपनी रैयती जमीन का उत्खनन कर ढ़िबरा निकाल रहे हैं. बावजूद इसके मजदूरों को परेशान किया जा रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि पिछले कई महीनों से वन और खनन विभाग ढ़िबरा लदे वाहनों को पकड़ रहा है. इस क्षेत्र के गरीब लोगों की जीविका ढ़िबरा चुनने से जुड़ा है. ढ़िबरा चुनवे वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धरना कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक महेंद्र महतो, बीजेपी नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रणव वर्मा समेत पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : झामुमो युवा मोर्चा के विस्तार से पार्टी को मिलेगी मजबूती- विधायक

लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

Adblock test (Why?)


गिरिडीह : ढ़िबरा व्यवसाय को वैध करने की मांग को लेकर बीजेपी का धरना 21 ... - Lagatar Hindi
Read More

Sunday, February 19, 2023

पिथौरागढ़: धारचूला की तीनों घाटियों में ईको टूरिज्म बनेगा मुख्य व्यवसाय - अमर उजाला

धारचूला (पिथौरागढ़)। सेवानिवृत एडीजी बिशन सिंह बोनाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र की तीनों घाटियों दारमा, व्यास और चौंदास में वन्य प्राणी केंद्रित ईको टूरिज्म भविष्य में ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय होगा। कहा कि यदि हिम तेंदुओं का संरक्षण होगा तो अधिक संख्या में पर्यटक यहां आएंगे।

विगत दिनों बोनाल के नेतृत्व में वन रेंजर सुनील कुमार और रं कल्याण संस्था के संरक्षक अशोक नबियाल ने दारमा घाटी के चल गांव के पास तक भ्रमण किया। उन्होंने दर एवं बोगलिंग गांव में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए ग्रामीणों के साथ जागरूकता बैठक की। बोनाल ने कहा कि पर्यटक स्थल पंचाचूली ग्लेशियर, आदि कैलाश, नारायण आश्रम, ओम पर्वत में केंद्रित पर्यटन ग्रामीणों के लिए अधिक लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ एकजुट होकर पर्यावरण, वन और वन्य प्राणी का संरक्षण करना होगा।

कहा कि क्षेत्र में यदि कोई पर्यावरण और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि कीड़ाजड़ी के दोहन और खरीद-फरोख्त के लिए राज्य सरकार ने नीति बनाई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है।
गलाती ऑफिस से अनुमति मिलने के बाद कीड़ाजड़ी को किसी भी प्रदेश में ले जा सकते हैं। बैठक में बोगलिंग प्रधान प्रियंका देवी, सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह ग्वाल, बसंती ग्वाल, सरपंच दिलीप सिंह, नंदन सिंह बौनाल, सुरेंद्र सिंह बौनाल, खुशाल ग्वाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।


पालतू पशुओं के नुकसान की जानकारी दें
धारचूला (पिथौरागढ़)। सेवानिवृत एडीजी बोनाल ने कहा कि यदि वन्य जीवों द्वारा पालतू पशुओं को नुकसान पहुंचाया जाता है तो इसका वीडियो, फोटो वन विभाग और प्रशासन को दें। इससे संबंधित विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर जाकर जांच रिपोर्ट बना पाएंगे। इसके बाद पीड़ितों को मुआवजा मिलने में आसानी रहेगी। संवाद

Adblock test (Why?)


पिथौरागढ़: धारचूला की तीनों घाटियों में ईको टूरिज्म बनेगा मुख्य व्यवसाय - अमर उजाला
Read More

Saturday, February 18, 2023

व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील - Hindusthan Samachar

व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील

ग्वालियर, 18 फरवरी (हि.स.)। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन की ओर से युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए इंडस्ट्रीज (कंपनी) भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को रखा गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने फूड इंडस्ट्रीज की कंपनी जेबी मंघाराम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में भ्रमण किया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने युवाओं को बिस्किट के मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, क्वालिटी कंट्रोल, मार्केटिंग संबंधित जानकारी प्रदान की।

कंपनी के एचआर हैड सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते रहते हैं। एक उद्यमी कार्य करने वाला व्यक्ति होना चाहिए। उसे आगे बढ़ाकर काम शुरू कर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। एक उद्यमी गलती कर सकता है, किन्तु एक बार गलती हो जाने पर फिर वह दोहराई न जाय। क्योंकि ऐसा होने पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अत: अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजन तेजिंदर कौर और मनीष ओझा ने किया। इस अवसर पर गुरूकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ, आकाश त्रिपाठी, जयेश श्रीवास्तव, मुस्कान गुप्ता, डौली शर्मा, हिमांशु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Adblock test (Why?)


व्यवसाय की दुनिया में अवसर आते-जाते हैं: सुनील - Hindusthan Samachar
Read More

Dhanbad: हेलमेट पहन कई दुकानदार कर रहे व्यवसाय, देखिए क्यों है उनकी जान को खतरा - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

रवि सिन्हा | Lipi | Updated: 17 Feb 2023, 5:06 pm

धनबाद: धनबाद के बैंक मोड़ क्षेत्र में करीब 50 साल पहले एक ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। पांच दशक बीत जाने के बाद इस ओवरब्रिज की स्थिति जर्जर हो गई है। जबकि पुल के नीचे रहने वाले दुकानदारों की जिन्दगी पर भी दिनभर खतरा मंडराता रहता है। ऐसे में दुकानदार दिनभर हेलमेट पहन कर अपनी दुकान में खड़ी रहते हैं।

Adblock test (Why?)


Dhanbad: हेलमेट पहन कई दुकानदार कर रहे व्यवसाय, देखिए क्यों है उनकी जान को खतरा - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Read More

Friday, February 17, 2023

Chandigarh: युवाओं के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का मौका, आज आवेदन जमा करने की अंतिम - ABP न्यूज़

Chandigarh  News:  चंडीगढ़ में खुद का व्यवसाय चला रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पंजाब सरकार ने उद्यमी युवाओं से आवेदन मांगे हैं. इन आवेदनों को जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिला प्रशासन मोहाली ने जिला रोजगार और व्यापार ब्यूरो के सहयोग से उद्यमी युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए व्हाट एन आइडिया-ए स्टार्टअप चैलेंज शुरू किया है. इसके तहत अब तक कुल 403 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख आज
मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को परियोजना शुरू करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सलाह और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी. डीसी ने फिर से छात्रों और आम जनता से अपील की कि वे जल्द से जल्द इस कार्यक्रम में अपना पंजीकरण कराएं और इस पहल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 15 फरवरी तक https://bit.ly/What1n9deaMohali पर जमा कर सकते हैं. वही आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान कह चुके हैं कि पंजाब के सभी सरकारी भवनों पर सोलर पैनल समेत सरकारी संस्थानों में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. सरकारी संस्थानों के बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने का आदेश दिया गया है. सरकारी बिजली के भुगतान की जिम्मेदारी हमारी है, जो सरकार ने उपयोग की है, वह पूरी होगी.

गांवों में लगाई गई वर्कशॉप
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन का कहना है कि व्हाट एन आइडिया-ए स्टार्टअप चैलेंज इस मुहिम से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए विभिन्न संस्थाओं, बीडीपीओ, दफतरों और गांवों में 50 से ज्यादा वर्कशॉप लगाई गई थी. साथ ही पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के साथ कारोबार के लिए चर्चा बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: आज से शुरू होंगी परीक्षाएं, 7000 से ज्यादा केंद्रों पर किए गए ये इंतजाम

Adblock test (Why?)


Chandigarh: युवाओं के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का मौका, आज आवेदन जमा करने की अंतिम - ABP न्यूज़
Read More

Thursday, February 16, 2023

PM मोदी कल इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari

Edited By Pardeep,Updated: 16 Feb, 2023 11:01 PM

pm modi to address economic times global business summit tomorrow

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक इस वैश्विक व्यापार शिखर...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक इस वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन 2023 का विषय "लचीलापन, प्रभाव, प्रभुत्व" है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 17-18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। 

इस सम्मेलन की मेजबानी हर साल "द टाइम्स समूह" द्वारा की जाती है। यह विचारकों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट प्रमुखों को एक साझा मंच पर लाएगा। इसमें प्रमुख आर्थिक चुनौतियों को समाधान प्रदान करने बल दिया जाएगा। शिखर सम्मेलन में 200 से अधिक उद्योगपति 40 सत्रों को संबोधित करेंगे। 

Adblock test (Why?)


PM मोदी कल इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को करेंगे संबोधित - Punjab Kesari
Read More

खेती के साथ तेंदूपत्ते के बिजनेस से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, करना होगा ये काम - Aaj Tak

[unable to retrieve full-text content]

खेती के साथ तेंदूपत्ते के बिजनेस से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, करना होगा ये काम  Aaj Tak
खेती के साथ तेंदूपत्ते के बिजनेस से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, करना होगा ये काम - Aaj Tak
Read More

Monday, February 13, 2023

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील - Dainik Bhaskar

[unable to retrieve full-text content]

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील  Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील - Dainik Bhaskar
Read More

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील - Dainik Bhaskar

[unable to retrieve full-text content]

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील  Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना: कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील - Dainik Bhaskar
Read More

Friday, February 10, 2023

राज्य में महिलाओं को उद्योग, व्यवसाय एवं व्यापार में बढ़ावा देने की नवीन ... - छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय| न्यूज़

[unable to retrieve full-text content]

राज्य में महिलाओं को उद्योग, व्यवसाय एवं व्यापार में बढ़ावा देने की नवीन ...  छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय| न्यूज़
राज्य में महिलाओं को उद्योग, व्यवसाय एवं व्यापार में बढ़ावा देने की नवीन ... - छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय| न्यूज़
Read More

परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी, पशुपालन व मछली पालन व्यवसाय अपनाएं किसान - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल - News Nation

[unable to retrieve full-text content]

परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी, पशुपालन व मछली पालन व्यवसाय अपनाएं किसान - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल  News Nation
परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी, पशुपालन व मछली पालन व्यवसाय अपनाएं किसान - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल - News Nation
Read More

निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है - Janta Se Rishta

[unable to retrieve full-text content]

निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है  Janta Se Rishta
निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है - Janta Se Rishta
Read More

निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है - Janta Se Rishta

[unable to retrieve full-text content]

निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है  Janta Se Rishta
निर्यात, आयात व्यवसाय अवसरों का एक महासागर प्रदान करता है - Janta Se Rishta
Read More

SKUAST-K में छोटे पैमाने के कृषि-स्टार्टअप के लिए व्यवसाय नियोजन कौशल प्रशिक्षण शुरू - Janta Se Rishta

[unable to retrieve full-text content]

SKUAST-K में छोटे पैमाने के कृषि-स्टार्टअप के लिए व्यवसाय नियोजन कौशल प्रशिक्षण शुरू  Janta Se Rishta
SKUAST-K में छोटे पैमाने के कृषि-स्टार्टअप के लिए व्यवसाय नियोजन कौशल प्रशिक्षण शुरू - Janta Se Rishta
Read More

Wednesday, February 8, 2023

Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन - Times Now Navbharat

[unable to retrieve full-text content]

Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन  Times Now Navbharat
Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन - Times Now Navbharat
Read More

Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन - Times Now Navbharat

[unable to retrieve full-text content]

Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन  Times Now Navbharat
Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 09 February 2023: अंक राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, February 5, 2023

10 से 15 करोड़ का होता है इस मड़ई में व्यवसाय, अपने परिचितों को लोग करते हैं आमंत्रित - Patrika News

[unable to retrieve full-text content]

10 से 15 करोड़ का होता है इस मड़ई में व्यवसाय, अपने परिचितों को लोग करते हैं आमंत्रित  Patrika News
10 से 15 करोड़ का होता है इस मड़ई में व्यवसाय, अपने परिचितों को लोग करते हैं आमंत्रित - Patrika News
Read More

Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां - अमर उजाला

[unable to retrieve full-text content]

Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां  अमर उजाला
Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां - अमर उजाला
Read More

Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां - अमर उजाला

[unable to retrieve full-text content]

Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां  अमर उजाला
Indore News: लेबर वर्क करने वाले युवाओं ने बैंक और सरकार की योजनाओं को समझकर बनाईं खुद की कंपनियां - अमर उजाला
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...