गुलाब की खेती करने के बाद हमको बहुत लाभ हो सकते हैं. गुलाब से बनने वाले गुलाब जल को हम मिठाइयों, स्कीन, आयुर्वेद एवं अन्य कामों में लाते हैं. जिसके चलते इसकी मांग कभी कम नहीं होती है.
![](https://kj2bcdn.b-cdn.net/media/74506/rose-33.jpg)
हम गुलाब के फूल को अक्सर ही अपने घर में होने वाली सभी प्रकार की पूजा में या किसी भी ख़ुशी के अवसर पर प्रयोग में लाते हैं. हम इनको या तो बाज़ार से खरीद के लाते हैं या किसी के बगीचे से. लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि गुलाब की खेती करके हम लाखों रूपये की आमदनी भी कर सकते हैं. गुलाब एक ऐसा पौधा है जो सभी को खुशबू से लेकर लोगों को उपहार में देने तक प्रयोग होता है.
क्या लाभ हैं गुलाब की खेती के
गुलाब की खेती करने के बाद हमको बहुत लाभ हो सकते हैं. हम गुलाब के फूल को सीधे तौर पर बाज़ार में बेच कर मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही हम इसके फूल को बाज़ार में सिंगल पीस में भी बेच सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको हाइब्रिड गुलाब की जरुरत होगी. यह गुलाब साइज़ में बड़ा और देखने में सुन्दर होता है. लेकिन इनका उपयोग हम खुशबू के लिए बहुत ही कम करते हैं. गुलाब के फूल से हम कई तरह से व्यापार कर सकते हैं.
गुलाब जल बना कर कमा सकते हैं लाखों
किस भाव में बिकता है गुलाब जल
बाज़ार में गुलाब जल उपयोग के आधार पर बिकता है. इन सभी के पैसों में भी अंतर होता है. सामान्य रूप से आप 300 से लेकर 1000 रुपये लीटर तक में बेच सकते हैं. इसके साथ ही आप इसे मिठाई की दुकानों या फुटकर विक्रेताओं को थोक के भाव में भी बेच सकते हैं.
क्या उपयोग होते हैं गुलाब जल के
गुलाब जल का प्रयोग हम लगभग सभी मिठाइयों में करते हैं. इसका उपयोग हम स्किन को स्मूथ बनाने के लिए भी करते हैं. इसे पूजा में प्रयोग के लिए भी सीधे तौर बेच सकते हैं.
शादियों के सीजन में गुलाब जल को सुगंध के लिए प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में गुलाब जल विक्रेताओं की अच्छी कमाई होती है.
English Summary: Start your own business by cultivating rose make rose water at home and earn lakhs Published on: 10 April 2023, 06:36 PM IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)गुलाब की खेती कर शुरू करें खुद का व्यवसाय, घर में गुलाब जल बनाकर लाखों कमायें - Krishi Jagran Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment