Rechercher dans ce blog

Monday, April 10, 2023

Saharanpur News: मौन पालन व्यवसाय की समस्याओं के समाधान पर किया मंथन - अमर उजाला

गंगोह। नेशनल बी बोर्ड के कार्यकारी डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चरल एडिशनल कमिश्नर डा. नवीन पटले ने गांव बीराखेड़ी स्थित हाई टेक नेचुरल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड की शहद प्रशोधन इकाई में क्षेत्र के मौनपालकों के साथ व्यवसाय की समस्याओं एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
संस्थान में पहुंचे डाॅ. नवीन पटले को मौन पालकों ने बताया कि वर्तमान में मौन पालन में शहद का उचित मूल्य न मिलना, फीडिंग माइग्रेशन एवं लेबर का खर्च बढ़ जाना, सरसों, सूरजमुखी आदि के बीज हाई ब्रीड आने और नया फूल विहीन यूकेलिप्टस आ जाने से सोर्स ऑफ फ़्लोरा कम हो गया है। इससे उत्पादन कम होने लगा है। संस्थान के डायरेक्टर देवव्रत शर्मा एवं प्रियव्रत शर्मा ने समाधान सुझाते हुए कहा कि देश के समस्त कृषि क्षेत्रफल को परपरागित कराने के लिए लगभग तीन अरब डिब्बों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समस्त सब्सिडी बंद करके मधुमखी पालकों के शहद की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित करने, शहद के समस्त उत्पाद एवं संबंधित उपकरण जीएसटी मुक्त करने, ऑफ सीजन में फीडिंग आदि के लिए क्रेडिट कार्ड कि व्यवस्था करने और इस व्यवसाय कि आय को आयकर से मुक्त करके मौनपालन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। डाॅ. नवीन पटले ने उन्हें उक्त सुझावों से सरकार को लिखित रूप में अवगत कराने का आश्वासन दिया। अजय सिरोही, सत्यव्रत शर्मा, नीरज सैनी, प्रशांत सैनी, सुशील सैनी, प्रदीप सिंह, डाॅ. मनोज सिंह, राजेश आदि रहे।

Adblock test (Why?)


Saharanpur News: मौन पालन व्यवसाय की समस्याओं के समाधान पर किया मंथन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...