![](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/26/750x506/noida_1635234632.jpeg)
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उद्योगपति नवीन जिंदल व अन्य हस्तियां होंगी शामिल
-कार्यक्रम में अमर उजाला निभा रहा है मीडिया पार्टनर की भूमिका
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय का श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) छात्रों को व्यवसाय के नए-नए तरीके और विकास के गुर सीखने का अवसर प्रदान करने जा रहा है। एसआरसीसी में बुधवार से तीन दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव शुरू हो रही है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार ऑफलाइन रूप में यह कॉन्क्लेव लौटा है। कॉलेज के इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अमर उजाला मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।
12 से 14 अप्रैल को होने वाली इस कॉन्क्लेव में छात्रों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं से सीधे मिलने और उनके अनुभवों को जानने समझने का मौका मिलेगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, उद्योगपति नवीन जिंदल समेत अन्य हस्तियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान होने वाली परिचर्चाओं में छात्रों को व्यवसाय के नए-नए तरीकों और उनके विकास के बारे में इन विशेषज्ञों से जानने का मौका मिलेगा। इस वर्ष के कार्यक्रम की थीम है ‘यूनाइटिंग, विजनरी, रिडिफाइनिंग एक्सीलेंस’। जहां छात्र खुद को चुनौती देंगे और अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे। इसमें फोकस सामाजिक उत्तरदायित्व, व्यापार की भूमिका व स्थिरता पर रहेगा। इन मुद्दों से जुड़कर छात्रों को इसके प्रभाव के बारे में गंभीर रूप से सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मौके पर श्रीराम केस प्रतियोगिता, भारतीय सिलिकॉन वैली, द बिग शो, पॉलिसी नाइट, मार्केट मेनिया, सस्टेनअप एंड मेस्ट्रो: द बेस्ट मैनेजर जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।
Noida News: व्यवसाय के नए तरीके और विकास के गुर सीखेंगे छात्र - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment