Rechercher dans ce blog

Monday, May 8, 2023

ग्रोइंग्टन वेंचर्स: व्यवसाय विस्तार के मार्ग पर - Patrika News

locationजयपुरPublished: May 09, 2023 12:40:13 am

फ्रेश फ्रूट्स एंड फूड प्रोसेसिंग कंपनी

jaipur

मुंबई. सीए विक्रम बजाज द्वारा प्रमोट की गई सूचीबद्ध कंपनी ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड ताजे फलों के आयात से होस्पिटालिटी में कोर्पोरेट एवं इ-कोमर्स कंपनीयां वितरण की आपूर्ति श्रृंखला के व्यवसाय में लगी हुई है। तुर्की, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस, चिली आदि में गठजोड़ के साथ खेतों से फलों की सोर्सिंग कर पूरे भारतीय बाजार में ताजे फलों देने करने की दृष्टि से कंपनी का प्रबंधन पेशेवर है। कंपनी के पास सेब, संतरा, मंदारिन, नाशपाती, कीवी, ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, रेड ग्लोब ग्रेप्स, प्लम, नेक्टेराइन्स, पीचीस, चेरी, ब्लूबेरी, ग्रेप फ्रूट, मैंगोस्टीन, राम भूटान, लोंगन, खजूर, इमली, जैसे फलों का विस्तृत पोर्टफोलियो है। भारतीय जनता की स्वास्थ्य जागरूकता और जीवन शैली को देखते हुए विभिन्न प्रकार के आयातित फलों जैसे एवोकाडो, ब्लूबेरी और ड्रैगन फ्रूट्स की मांग बढ़ी है। कंपनी ने भारत के भीतर और बाहर एक अत्यधिक सक्षम, मजबूत खरीद और वितरण सहायता टीम बनाई है। हमारी मजबूत यूएसपी अंतरराष्ट्रीय मानक पैकेजिंग और त्वरित लोजिस्टिक सुविधा के साथ गुणवत्ता जांच के साथ खेत से ताजा फल प्राप्त करना है ताकि मूल्यवान ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता वाले फल वितरित किए जा सकें। कंपनी ने दीर्घकालिक आधार पर ताजे फलों के स्रोत के लिए वियतनाम और तुर्की स्थित कंपनी के साथ करार किया है। यह वियतनाम की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम में दीर्घकालिक व्यापार करने की भी योजना बना रहा है। इसने थोक बाजार, रिटेल स्टोर, होटल, रेस्तरां श्रृंखला और ताजा फलों के ऑनलाइन वितरकों में नियमित आपूर्ति प्रदान करने के लिए भारत में नियमित ग्राहक विकसित किए हैं।

Adblock test (Why?)


ग्रोइंग्टन वेंचर्स: व्यवसाय विस्तार के मार्ग पर - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...