खाचरौद2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/21/app_168985736564b92d55741c5_img-20230720-wa0562.jpg)
- कुछ व्यापारी सुविधा का अभाव बता रहे हैं तो कुछ ने कहा ग्राहकी नहीं है
भास्कर संवाददाता| खाचरौद
शुक्रवारिया बाजार में लगने वाली सब्जी की दुकानों को तालाब की पाल पर स्थानांतरित किया था। नई सब्जी मंडी में व्यवसाय नहीं होने की बात करते हुए एक सप्ताह बाद दो दर्जन से अधिक दुकानदार व्यापार के लिए पुराने स्थान पर लौट आए हैं। दो सप्ताह बाद शुक्रवारिया बाजार में सब्जी की दुकानें फिर से लगने लगीं हैं। नगर में दो सब्जी मार्केट लगने से सब्जी मार्केट का व्यापार दो हिस्सों में बंट गया है।
सब्जी विक्रेता शाबिर हुसैन, यूनुस पटेल, गंगाबाई धाकड़, जीतू वरवनिया, लकी मेहता, खुशी धाकड़, बाबू हुसैन, मोहम्मद अब्दुल, कैलाश बंबोरिया आदि ने बताया नगर पालिका ने तालाब की पाल पर दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया था। पहले 46 फुटकर सब्जी व्यापारी थे लेकिन दुकान आवंटन के दौरान बढ़कर लगभग 66 हो गए। जिसमें एक ही परिवार के सदस्यों के सदस्य बढ़ने से उनका व्यापार बंट गया। नवीन सब्जी मंडी में पहले से ही ग्राहकों की कमी थी। व्यापार बंट जाने से बिक्री और कम हो गई।
बिक नहीं पाने के कारण थोक मंडी में से खरीदी गई सब्जियों को फेंकना पड़ रहा था। तालाब की पाल पर दुकान लगने से पहले नगर पालिका द्वारा पर्याप्त सुविधाएं नहीं जुटाई गई। जनप्रतिनिधियों ने पेवर ब्लॉक, शेड, प्लेटफार्म आदि की व्यवस्था जुटाने के लिए आश्वस्त किया था लेकिन अभी तक वहां पर कोई भी सुविधा हमें उपलब्ध नहीं हुई। ऐसे में सब्जी खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि पूरा सब्जी बाजार बारिश में कीचड़ से लथपथ हो रहा है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि एक ही परिवार के 4 से 5 सदस्यों को दुकानें आवंटित होने से पुराने व्यापारी पीछे चले गए, जिससे व्यापार करने में परेशानी आ रही है।
तालाब की पाल पर व्यवसाय नहीं चल रहा शुक्रवारिया बाजार लौटे सब्जी मंडी व्यापारी - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment