![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/11/db_1604320813.png)
पिपरिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिपरिया| जनपद द्वारा सिमारा पंचायत के वेयर हाउस संचालक को नोटिस जारी कर व्यवसाय संचालन का स्थानीय संपत्ति कर का भुगतान 25 जुलाई तक जमा करने के निर्देश दिए। सीईओ ने श्रीकृष्णा वेयर हाउस यूनिट एक व दो के संचालक गीता राजेश शर्मा को नोटिस जारी कर कहा कि व्यापार संचालन के लिए भवन निर्माण के पूर्व स्थल का वैधानिक अधिकार के संबंध में प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत से अनुमति, नियमानुसार ग्राम पंचायत का टैक्स, भवन निर्माण की फीस जमा की गई हो, व नियमानुसार आवेदन सक्षम स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए गए हों तो 25 जुलाई को समस्त दस्तावेजों के साथ जानकारी प्रस्तुत करें। प्रस्तुत नहीं होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
किराया जमा करने दिया अंतिम सूचना पत्र-जनपद पंचायत द्वारा मटकुली के संजय पिता गणेश प्रसाद दुबे को 23 जून 23 के जवाब में 3 लाख रुपए खर्च करने जानकारी प्रस्तुत की थी। जनपद पंचायत द्वारा कोई स्वीकृति आदेश नहीं दिया। 2004 से जुलाई 2023 तक का दुकान किराया 1 लाख 12 हजार 152 रूपये बकाया है जो सात दिवस में जमा करें।
व्यवसाय संचालन करने वाले वेयर हाउस संचालक को नोटिस जारी किया - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment