Rechercher dans ce blog

Friday, September 8, 2023

Vastu Tips व्यापार में लगातार हो रहा है नुकसान तो मुनाफे के लिए अपनाएं ये सरल वास्तु उपाय.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, अध्यात्म। Vastu Tips for Business: क्या आपको भी कार्यक्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिलता। या फिर कर्मचारी असंतुष्ट होकर काम छोड़कर चले जाते हैं? तो ऐसे में आपको अपने कार्यस्थल के वास्तु पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप अपने कार्यस्थल पर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप भी कार्यक्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

ऐसा होना चाहिए प्लॉट

व्यवसाय स्थल के लिए हमेशा ऐसे भूखण्ड का चयन करें जो आगे से चौड़े और सिरे पर संकरा हो। इसे शेरमुखी प्लॉट कहते हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि व्यावसायिक स्थान किसी चालू सड़क पर या उसके निकट होना चाहिए। इससे आपके व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: कबूतर के घोंसले से लेकर उसकी गुटर गूं तक, जानिए इसके शुभ या अशुभ संकेत

कहां होना चाहिए मुख्य द्वार

ऑफिस का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार मानी जाती हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश द्वार पर कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है।

दिशाओं का रखें खास ख्याल

हमेशा ध्यान रखें कि बिजली के उपकरण आदि दक्षिण-पूर्व दिशा में होने चाहिएं। व्यवसाय के मुखिया का कमरा हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और उसे उत्तर की ओर मुख करके बैठना चाहिए। मुखिया की पीठ भगवान की तस्वीर की तरफ नहीं होनी चाहिए।

इस तरह का हो ऑफिस डेस्क

मालिक का ऑफिस डेस्क वर्गाकार या आयताकार शेप का होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इससे फैसले लेने में आसानी होती है। यदि इसके अलावा कोई शेप होता है तो ऐसे में मालिक को फैसले लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Picture Credit: Freepik

Adblock test (Why?)


Vastu Tips व्यापार में लगातार हो रहा है नुकसान तो मुनाफे के लिए अपनाएं ये सरल वास्तु उपाय.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...