Rechercher dans ce blog

Thursday, September 7, 2023

नवीन तकनीक से दिया जाएगा पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा, सीकर में आयोजित हुई कार्यशाला - News18 हिंदी

राहुल मनोहर/ सीकर. पशुपालन की श्रेणी में राजस्थान विकसित और अग्रणी राज्यों में से एक है. पशुपालकों को समृद्ध करने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से विभाग पशुपालकों को फायदा पहुंचाने में कार्यरत हैं. पशुपालन विभाग में डॉ. रशीद अहमद चौहान संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला में पशुपालन विभाग के अधिकारियों और पशुपालकों ने भाग लिया है.कार्यशाला में पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देकर किस प्रकार पशुपालकों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके और किस प्रकार पशुपालन के क्षेत्र में नवीन तकनीकी ज्ञान एवं संसाधनों को बढ़ाकर पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके इस संबंध में पशुपालकों ने अपने विचार रखे.

कार्यशाला में डॉ. अंजन बल ने पशुपालकों के सामने आने वाली योजनाओं का खाका रखा और पशुपालन विभाग की प्रमुख उपलब्धियों को बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार पशुपालक औरअन्य हितधारक अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न माध्यमों से भाग लेकर अपने विचार रख सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस दौरान विशेषज्ञों व पशुपालकों के मध्य उन्नत तकनीक का आदान-प्रदान किस प्रकार सुगम हो सके और क्या योजनाएं भविष्य में लाई जा सकती है इसको लेकर भी बात हुई.

उन्नत पशुपालकों की थीम को दूसरे पशुपालकों तक पहुंच जाएगा विभाग
कार्यशाला में उन्नत पशुपालक से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और उनके द्वारा किए गए पशुपालन में नवाचार के बारे में जाना. विभाग ने उन्नत पशुपालकों की श्रेणी बनाई है. जिसके तहत उनके द्वारा किए गए नवाचारों को दूसरे पशुपालकों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे उनकी आमदनी और राजस्थान में पशुपालन विभाग को और अधिक बल मिलेगा. कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों को संकलित कर जिला स्तरीय विजन दस्तावेज बनाया जाएगा. जिसे राज्य स्तर पर बनने वाले दस्तावेज में सम्मिलित करने के लिए भेजा जाएगा.

Tags: Hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news

Adblock test (Why?)


नवीन तकनीक से दिया जाएगा पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा, सीकर में आयोजित हुई कार्यशाला - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...