भारत फोर्ज के प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी संभाल रहे पारिवारिक व्यवसाय, जानिए इनकी संपत्ति
बिज़नेस
भारत फोर्ज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी देश के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म 24 जुलाई, 1975 को महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने बकनेल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में दाखिला लिया।
पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए अमित
पढ़ाई पूरी कर अमित भारत वापस लौट आए और पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए। वह 1999 से ही भारत फोर्ज में काम कर रहे हैं। इसी कंपनी के साथ उन्होंने अपना करियर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शुरू किया फिर IT और फाइनेंस में चले गए। उन्होंने अपनी पत्नी दीक्षा के साथ मिलकर 2015 में द कल्याणी स्कूल की स्थापना की। यह एक गैर-लाभकारी संस्थान है, जो प्राइमरी से सेकेंडरी तक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है।
अमित की संपत्ति
भारत फोर्ज लिमिटेड पुणे स्थित कल्याणी समूह का हिस्सा है, जिसके चेयरमैन अमित के पिता बीएन कल्याणी हैं। कल्याणी समूह की स्थापना 1966 में उनके स्वर्गीय दादा डॉ एनए कल्याणी ने की थी। अमित पिछले एक दशक से समूह की रणनीति को आगे बढ़ाने और इसके कई कार्यों में शामिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमित की अनुमानित संपत्ति 74 करोड़ रुपये से भी अधिक है। बता दें, भारत फोर्ज का बाजार पूंजीकरण लगभग 49,800 करोड़ रुपये है।
भारत फोर्ज के प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी संभाल रहे पारिवारिक व्यवसाय ... - NewsBytes Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment