Weekly Tarot Rashifal: शारदीय नवरात्रि के समापन पर आज नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि अक्टूबर का यह नया सप्ताह चार राशियों के लिए शुभ नजर आ रहा है. जबकि कुंभ और मीन राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष (Aries):-
Cards:- Queen of Swords,Dakshina Kali
धैर्य और दृढ़ निश्चय रखकर सफलता जरूर प्राप्त करेंगे. यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान है तो वो भी जल्द ठीक हो जाएगी. परिवार में खुशहाली रहेगी .आर्थिक दृष्टि भी अच्छी रहेगी.
सलाह: अपने बारे में गंभीरता से सोचें.
वृषभ (Taurus):-
Cards:- The World,Ardhanarishwar
यदि आप किसी महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहे हैं तो उस योजना के पूर्ण होने का समय आ गया है. परिजनों और मित्रों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत करेंगे. जीवन में किसी खास शख्स की एंट्री हो सकती है. आने वाला शख्स आपको बहुत खुशियां देगा. ईश्वर स्वयं आपको इस संबंध को आशीर्वाद दे रहे हैं.
सलाह: जीवन में संतुलन बनाए रहें.
मिथुन (Gemini):-
Cards:-Three of Wands,Adya Kali
आने वाले सप्ताह आपके लिए सकारात्मकता और सफलता ला रहा है. व्यवसाय में उन्नति होगी. यदि आप जॉब ढूंढ रहे हैं तो वो आपको मिल सकती है. अपना धैर्य ,आत्मबल और विश्वास बनाए रखें. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
सलाह: धैर्य रखें और आत्मविश्वास न टूटने दें.
Advertisement
कर्क (Cancer):-
Cards:- Three of Pentacles,Chandrashekhar
आपका अच्छा समय प्रारंभ हो चुका है. व्यवसाय में उन्नति होगी और आर्थिक मजबूती आएगी. किसी बड़े और अनुभव भी व्यक्ति की सलाह और सहायता आपको आगे बढ़ाने में करेगी. घर में बड़े, बुजुर्गों का आदर सम्मान करें. उनके आशीर्वाद से रुके काम पूरे होंगे.
सलाह: बड़े-बुजुर्गों की सीख-सलाह से आगे बढ़ें
सिंह (Leo):-
Cards:- The Fool,Brahmchari
इस सप्ताह आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आपके परिजन और मित्र आपका साथ देंगे. जीवन में किसी नए संबंध की शुरुआत भी हो सकती है, जो आने वाले समय में बड़ा सुख देगा.
सलाह: खुद पर विश्वास रखें.
कन्या (Virgo):-
Cards:- Queen of Wands,Tripurasundari Devi
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी महिला की सहायता से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी. घर में उत्साह का माहौल रहेगा. आप अपने पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन स्थापित करेंगे.
सलाह: दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करें.
तुला (Libra):-
Cards:- The Hanged man,Bhadra Kali
अतीत में आपने जो भी कुछ किया है, उस पर विचार करने की आवश्यकता है. इस सप्ताह आपको अपने कार्य की अच्छाइयां और बुराइयां समझ में आएंगी. किसी नए कार्य को शुरू करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.
सलाह: ईश्वर का ध्यान करें
वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Justice, Shivlinga
ईमानदारी से अपनी नौकरी, व्यवसाय पर ध्यान दें. आपको सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होती दिखेगी. परिजनों के बीच आपसी विश्वास और प्रेम बढ़ेगा.
सलाह: असफलताओं से सबक लें
धनु ( Sagittarius):-
Cards:- Queen of Pentacles,Neelkantha
अपने जीवन में सकारात्मक विचारों को जगह दें. अपने व्यवसाय में व्यावहारिक होकर कार्य करें और जरूरत पड़ने पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह का उपयोग करें. आपको सफलता जरूर मिलेगी. यह सप्तहा आपके लिए अनुकूल है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. संतान संबंधित सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
सलाह: बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई फैसला न करें
मकर (Capricorn):-
Cards:- Nine of Wands,Maha-Sadashib
आने वाला सप्ताह आपके अनुकूल है. अपने आत्मविश्वास और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करेंगे. यह सप्ताह परिजनों और मित्रों के साथ उत्सव मनाने का है. ईश्वर को धन्यवाद दीजिए, जिसने आपको हर कदम पर अपने आशीर्वाद से नवाजा है.
सलाह: जरूरतमंदों की मदद करें.
Advertisement
कुंभ ( Aquarius):-
Cards:- Three of Swords,Kamakala Kali
आने वाला समय आपको सावधान रहने की सलाह देता है. आपको धोखा मिल सकता है. यह धोखा आपके रिश्ते या कार्यक्षेत्र से जुड़ा हो सकता है. इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहें. मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें. जल्दी ही कठिन परिस्थितियों से आप उभर जाएंगे.
सलाह: चुनौतियों का डटकर सामना करें
मीन (Pieces):-
Cards:- The Hierophant,Adiyogi
घर-परिवार में उलझनों के चलते व्यवसाय या कार्यक्षेत्र पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. अपनी गलतियों से सबक लें और आगे बढ़ें. मन में सकारात्मक विचार रखें. शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से स्वस्थ और प्रसन्न रहें.
सलाह: नकारात्मक विचारों से दूर रहने का प्रयास करें.
Weekly Tarot Rashifal: नए सप्ताह में कुंभ-मीन राशि वालों को नुकसान, जानें क्या कहती है आपकी राशि - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment