Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 22, 2023

पेपर प्लेट के बिजनेस से हर महीने लाखों कमा रहा ये शख्स, जानिए कैसे करें ये व्यवसाय शुरू - News18 हिंदी

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के तेलीडीह मोड चास स्थित विकी कागज प्लेट का व्यवसाय शुरू कर मिसाल पेश कर रहे हैं और अपने छोटे से कारखाने में लोगों को रोजगार दे रहे हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में विकी ने बताया कि उनका सपना था कि वह खुद का रोजगार शुरू करें और अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर आत्मनिर्भर बना सकें, इसलिए उन्होंने कागज प्लेट का व्यवसाय शुरू किया.

युवा बिजनेसमैन विकी ने बताया कि इस व्यवसाय में लगभग 5 लाख रुपए की लागत आई है. जिसमें चार मशीन औद्योगिक बिजली और वायरिंग का खर्च शामिल है. फिलहाल उनके इस व्यवसाय में चार लोग काम कर रहे हैं और प्रतिदिन उनके छोटे कारखाने में 20 हजार से अधिक कागज के प्लेट तैयार होते हैं और हर महीने लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है.

विक्की ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बोकारो के सेक्टर 2 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से की. उसके बाद अपना ग्रेजुएशन चास कॉलेज से पूरा किया और कुछ महीने प्राइवेट कंपनियों के लिए काम किया और फिर बाद में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया.

कम लागत में अच्छा मुनाफा
विकी ने बताया कि कारखाने में तैयार किए गए उत्पाद बोकारो के लोकल बाजारों के अलावा जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल में बिक्री होती है. युवा जो पेपर प्लेट से जुड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें विक्की ने सलाह दी है कि वह 80 हजार रुपए की कुल लागत से एक मशीन के साथ कागज प्लेट व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा कर आत्मनिर्भर बन एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story

Adblock test (Why?)


पेपर प्लेट के बिजनेस से हर महीने लाखों कमा रहा ये शख्स, जानिए कैसे करें ये व्यवसाय शुरू - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...