![](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/12/750x506/panchkula_1634042987.jpeg)
पंचकूला। व्यवसाय शुरू करने और पीजीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 26 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने रिश्तेदारों से व्यवसाय के लिए रुपये लिए। रुपये न लौटाने पर पीजीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। चंडीमंदिर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, पृथ्वी सिंह मोरनी निवासी ने शिकायत में बताया कि संजीव कुमार जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी उनका रिश्तेदार है। उसका उनके घर आना-जाना लगा रहता है। इसके चलते शिकायतकर्ता ने अपने अन्य साथियों से आरोपी संजीव को मिलवाया था। वर्ष 2019 में आरोपी ने शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया और कहा कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है। उसे पैसों की जरूरत है। शिकायतकर्ता ने खुद और अपने रिश्तेदारों से कुल 26 लाख रुपये लेकर दे दिए।
जनवरी 2020 में शिकायतकर्ता व उनके रिश्तेदारों ने आरोपी से अपनी राशि वापस करने का अनुरोध किया, तब उसने बताया कि उसे व्यवसाय में घाटा हुआ है, इसलिए वह उक्त राशि वापस करने में सक्षम नहीं है। इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी पीजीआई चंडीगढ़ में अच्छे लिंक हैं। वह उनके बच्चों को पीजीआईएमईआर में नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ताओं से प्राप्त राशि की वापसी के बदले में वह नौकरी लगवा देगा।
आरोपी ने दिया नियुक्ति पत्र
इस बीच आरोपी ने शिकायतकर्ता के बेटे के नाम पर 18 मार्च 2020 को एक नियुक्ति पत्र यह आश्वासन देकर सौंप दिया कि उसे नियमित आधार पर एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) के रूप में नियुक्त किया गया है। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग पीजीआई में 30 हजार रुपये के मासिक वेतन पर। आरोपी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह थोड़े समय के भीतर शिकायतकर्ता के अन्य बच्चों के लिए नौकरियों का प्रबंधन करेगा।
Panchkula News: व्यवसाय शुरू करने के नाम पर रिश्तेदार से 26 लाख ठगे - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment