Rechercher dans ce blog

Monday, January 29, 2024

व्यवसाय के लिए मिलेगा 3 लाख तक का लोन - Dainik Bhaskar

जांजगीर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को नगरपालिका जांजगीरऔर ग्राम पंचायत पेंड्री में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीयन करनेके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परम्परागतबढ़ाई, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, लोहार, धोबी, कुम्हार, राजमिस्त्रीजैसे 18 श्रेणी केकारीगर,शिल्पकारों का पंजीयनकिया गया। दोनों स्थानों परआयोजित शिविर का निरीक्षण करनेके लिए कलेक्टर आकाश छिंकारापहुंचे।इन दोनों जगहों पर पंजीयन करानेके लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेथे। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगोंको आधार कार्ड , बैंक एकाउंट वमोबाइल नम्बर देना था। योजना मेंहितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद 15हजार रुपए का अनुदान टूल्स किटके लिए दिया जाएगा, साथ ही कमब्याज दर पर 3 लाख तक ऋण कीसुविधा मिलेगी। कलेक्टर आकाशछिंकारा ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को हितग्राहियों केपंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी केसाथ प्रगति लाने के लिए दिशानिर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्रीविश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्तआवेदनों की स्थिति की जानकारीलेते हुए प्राथमिकता के साथ इसकार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।योजना को लेकर पारंपरिक व्यवसायसे जुड़े नागरिकों ने बढ़ चढ़करपंजीयन कराने पहुंचे।

योजना में पंजीकृत लोगोंको दिया जाएगा प्रशिक्षणप्रधानमंत्री

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के लिए मिलेगा 3 लाख तक का लोन - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...