Rechercher dans ce blog

Monday, January 29, 2024

छात्राओं ने ली नर्सिंग व्यवसाय की शपथ - Divya Himachal

माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में लैंप लाइट समारोह का आयोजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को 13वीं लैंप लाइटिंग और शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसीपल डा. राजीव तुली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष अनिल जैनए कालेज प्राचार्य रिजी, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका ने खूब प्रशंसा बटोरी। पवित्र शिशु के जन्म के दौरान मां की भूमिका की तरह ही नर्सिंग प्रोफेशन का भी मरीज से रिश्ता होता है। यही वजह है कि प्रोफेशन को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाता है। मदर टेरेसा यूनिवर्स के रूप में मां की भूमिका निभाकर इसे सर्वोच्च बनाया है। माता पद्मावती कालेज ऑफ़ नर्सिंग की 13वे लैंप लाइटिंग समारोह में कालेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई। कालेज के छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दीं।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App

Adblock test (Why?)


छात्राओं ने ली नर्सिंग व्यवसाय की शपथ - Divya Himachal
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...