Rechercher dans ce blog

Saturday, July 3, 2021

व्यवसाय और उद्योग चलाने में सीए की अहम भूमिका - Hindustan हिंदी

रांची। वरीय संवाददाता

द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया रांची शाखा की ओर से शनिवार को सीए-उद्यमकर्ता से संवाद विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। रांची शाखा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि यह रांची शाखा के लिए काफी गर्व की बात है कि कई चार्टर्ड एकाउंटेंट अनुभव के आधार पर उद्यम में काफी अच्छा कर रहे हैं। जब भी कोई व्यवसाय शुरू होता है या कोई औद्योगिक इकाई लगाई जाती है, तो सीए की आवश्यकता होती है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट से लेकर कोष की व्यवस्था में सीए उद्यमियों का मार्गदर्शन करते हैं।

सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाय के क्षेत्र में सीए न केवल बड़ी-बड़ी कंपनियों में सीइओ सरीखे महत्वपूर्ण पद पर हैं, बल्कि स्वयं का भी उद्योग और व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। वेबिनार में रिंकू खेमका, अनीश कुमार, अभिनव शाह, वान्या वत्सल ने सीए से सफल उद्यमी बनने की यात्रा का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि हम सभी ने आरंभ से ही सपना देखना और उसे पूरा करने को जुनून बनाना अपने जीवन में शामिल किया था। उद्यम में मानव संसाधन की अहम भूमिका होती है। इसके अलावा कर्मचारियों को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान और स्नेह मिलने से उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होती है। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रभात कुमार और धन्यावद ज्ञापन विनीत अग्रवाल ने किया।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय और उद्योग चलाने में सीए की अहम भूमिका - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...