Rechercher dans ce blog

Sunday, January 2, 2022

निर्माण कार्य बंद रहने से परेशानी, व्यवसाय को लग रहा बट्टा - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, समालखा:

सर्विस लेन पर काम बंद रहने से भापरा से लेकर हथवाला मोड़ तक दोनों ओर सर्विस लेन का बुरा हाल है। दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। धूल-मिट्टी उड़ने से दुकानों पर बैठना मुश्किल हो रहा है। पुराना बस अड्डे पर पानी की निकासी ठप रहने से दिल्ली साइड में दुकानों के आगे पानी जमा है। लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गत 20 नवंबर को हाइवे कंपनी ने निर्माण के लिए दिल्ली सर्विस लेन पर खोदाई की थी। चार दिन बाद एनजीटी द्वारा क्रशर पर रोक से काम भी रूक गया। उस दिन से अवगत निर्माण सामग्रियों के नहीं आने से काम रूका हुआ है। पानीपत सर्विस लेन पर करीब 300 मीटर ट्रैफिक वन वे है। दिल्ली लेन पर दुकानों के आगे गड्डे होने से आवाजाही बंद है। वहीं पानीपत लेन पर भी दो सालों से चांद गार्डन से गोल्ड जीम तक दुकानों के आगे नाला खोदा हुआ है। सर्विस लेन टूटी है। नाले में गंदा पानी भरा है।

निर्माण के साथ पानी छिड़काव की मांग

बुजुर्ग राम अवतार शर्मा कहते हैं कि वह सांस के मरीज हैं। धूल-मिट्टी से दुकान पर बैठना मुश्किल हो रहा है। व्यवसायी ओमदत्त आर्य व यशपाल शर्मा कहते हैं कि हाइवे की अव्यवस्था ने उनकी रोजी-रोटी को प्रभावित कर दिया है। दुकान के आगे गड्ढे और धूल उड़ने से ग्राहक नहीं आ रहे हैं। व्यवसायी सत्यभूषण आर्य और शीलू ने भी जल्द काम शुरू करने और पानी छिड़काव की मांग की है। गड्ढे से हादसे का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उनके आगे तो दो साल पहले गड्ढा खोदा गया था।

बस अड्डा का बुरा हाल

बस अड्डा के दिल्ली लेन पर सवारियों के खड़ा होने की जागह पानी जमा होने से सभी को दिक्कत हो रही है। फ्लाईओवर के नीचे ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों, रेहड़ी मालिकों और वहां के स्थायी दुकानदारों में निकासी बंद करने से भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक माह में काम पूरा करने की बात कही थी। डेढ़ माह हो गया है, लेकिन काम अधूरा पड़ा है। निकासी की व्यवस्था भी नहीं की गई है। कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि निर्माण सामग्री नहीं आने से काम शुरू नहीं हो रहा है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


निर्माण कार्य बंद रहने से परेशानी, व्यवसाय को लग रहा बट्टा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...