Rechercher dans ce blog

Monday, February 21, 2022

मच्छली पालन बेहतर व्यवसाय, किसानों को इसे अपनाना चाहिए: कृषि मंत्री - Zee News Hindi

नवीन शर्मा/भिवानीः प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे मच्छली पालन के व्यवसाय को अपनाएं. वर्तमान समय में मच्छली पालन बेहतर व्यवसाय है. उन्होंने कहा कि भिवानी में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 27 फरवरी को मेले के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे.

पशुपालक किसानों के लिए मिल का पत्थर होगा साबित

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मेले में पशुपालन के अलावा कृषि और बागवानी व मत्स्य पालन से संबंधित भी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी. मछली पालन के लिए सरकार द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं, जिनमें मच्छली पालन मुख्य है. उन्होंने कहा कि खारे पानी में झींगा पालन बेहतर आय व रोजगार देता है.

ये भी पढ़ेः Bank Holidays: मार्च में 13 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जल्द निपटाएं जरूरी काम

उन्होंने आगे कहा कि मच्छली पालन में चार महीने में मच्छली तैयार हो जाती है. गांव गरवा में मत्स्य पालन केंद्र बनने के बाद युवाओं को मच्छली पालन से संबंधित जानकारी मिलेगी. यह क्षेत्र मच्छली पालन हब बनेगा. उन्होंने कहा कि करीब ढ़ाई एकड़ में एक यूनिट स्थापित की जाती है. इस तरह की लोहारू क्षेत्र में एक हजार यूनिट स्थापित करवाई जाएंगी.

मच्छली पालन से लाखों रुपए की आय संभव

कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा हक मिले. भाजपा सरकार जनहित में विश्वास करती है. सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवा रही है. सरकार किसान की आय बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है. कोरोना काल के दौरान भी किसान ने देश में अन्न भंडार भरे और भारत ने विदेशों की सहायता की.

ये भी पढ़ेः कोरोना के खिलाफ भारत को मिला नया हथियार, 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इस वैक्सीन को मिली मंजूरी

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने देश में 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण करने का काम किया. यह सब विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन पर सवालिया निशान लगाने का काम किया,  जबकि भारत में बनाई गई वैक्सीन सबसे कारगर साबित हो रही है. सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम कर रही है. परिणाम स्वरूप युवाओं में मेहनत करने के प्रति विश्वास बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष की सोच हमेशा नकारात्मक रही है. विपक्ष हमेशा सरकार के जनहित के कार्य में रोड़ा बनने का काम कर रहा है. किसानों को फसल सिंचाई के लिए पूरा पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इस दौरान किसानों ने मंत्री से कहा कि लोहारू हलका में अब सिंचाई पानी की कोई कमी नहीं है. इसी के साथ कृषि मंत्री ने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.

WATCH LIVE TV

Adblock test (Why?)


मच्छली पालन बेहतर व्यवसाय, किसानों को इसे अपनाना चाहिए: कृषि मंत्री - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...