Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 9, 2022

डेयरी व्यवसाय को अपनाकर खुशहाल हो सकते हैं किसान - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Wed, 09 Mar 2022 11:32 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Mar 2022 11:32 PM (IST)

अरवल प्रखंड क्षेत्र के कुदरासी गांव में महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा प्रथम बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अरवल : प्रखंड क्षेत्र के कुदरासी गांव में महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा प्रथम बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि डेयरी का व्यवसाय काफी लाभप्रद है। इससे अच्छी आमदनी के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। इसके लिए बाजार की कभी कमी नहीं होती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि अरवल जिला में डेयरी को मुख्य व्यवसाय के रूप में अपनाकर किसान खुशहाल हो सकते हैं। सिर्फ कृषि कार्य से किसानों की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर सकती बल्कि गौपालन भी करना पड़ेगा। तभी किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते हैं। जिला परिषद सदस्य ऋषि कला उर्फ सरस्वती देवी ने कही कि सभी महिलाओं को इस व्यवसाय से जुड़कर स्वावलंबी बनना चाहिए ताकि उन्हें अपने खर्च के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़े। मगध दुग्ध उत्पादन केंद्र गया के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा गव्य विकास के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें सब्सिडी भी दी जा रही है। सभी किसान इससे लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू शर्मा ने की। संचालन पर्यवेक्षक विकास कुमार ने किया। इस मौके पर दर्जनों महिला दुग्ध उत्पादकों के बीच बोनस के रूप में बाल्टी, केन समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर चौहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविद्र गोप, बंसी के जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज यादव ,नरगा पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर कुमार, बेलखारा पंचायत के मुखिया सूरजमल प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार, विनोद कुमार, गोलू पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


डेयरी व्यवसाय को अपनाकर खुशहाल हो सकते हैं किसान - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...